डिपो की जत्थेबंदियों ने मांगों को लेकर की नारेबाजी

Edited By swetha,Updated: 20 Nov, 2018 12:08 PM

sloganeering about demands deputies depot

संयुक्त एक्शन कमेटी के आह्वान पर डिपो की विभिन्न जत्थेबंदियों की ओर से आज सांझे तौर पर कर्मियों की मांगों को लेकर गेट रैली की गई। वहीं पंजाब सरकार विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।

पठानकोट,(शारदा,आदित्य): संयुक्त एक्शन कमेटी के आह्वान पर डिपो की विभिन्न जत्थेबंदियों की ओर से आज सांझे तौर पर कर्मियों की मांगों को लेकर गेट रैली की गई। वहीं पंजाब सरकार विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। 
जत्थेबंदियों के वक्ताओं ने कहा कि परिवहन मंत्री द्वारा स्वीकृत मांगों को भी अनदेखा किया जा रहा है जिससे कर्मियों में रोष की लहर व्याप्त है। यहां तक कि डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट कार्यालय की ट्रांसफर व पदोन्नति भी परिवहन मंत्री ने अपने हाथ में ले ली है। 

उन्होंने कहा कि अगर उनकी स्वीकृत मांगों को फौरी रूप से लागू न किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस अवसर पर इकबाल सिंह, शक्ति मल्होत्रा, कुलदीप सिंह, गुरजीत सिंह, सुरेश कुमार, सुखविन्द्र सिंह, जीवन वर्मा, सर्बजीत सिंह, मलकीत सिंह, अपरिन्द्र सिंह, गगनदीप सिंह, कश्मीर सिंह, राजपाल सैनी, प्रीतम सचिव, लखविन्द्र सिंह उपस्थित थे। 

ये उठाई मांगें
*पनबस कर्मियों को पक्का किया जाए।
*समान काम व समान वेतन दिया जाए।
*रोडवेज में बजट रखकर नई बसों का फ्लीट डाला जाए।
*किलोमीटर स्कीम बसें न पाईं जाएं।
*छठे पे कमिशन को लागू किया जाए।
*महंगाई भत्तें की चार किस्तों को नकद दिया जाए।
*वर्कशाप में नई पक्की भर्ती करके खाली पोस्टें भरी जाएं।
*बंद पड़े रूटों पर नई बसें डाली जाएं।
*कर्मियों के तबादले व पदोन्नतियों का अधिकार डायरैक्टर को दिया जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!