20 ग्राम हैरोइन सहित नशा तस्कर काबू

Edited By swetha,Updated: 11 Dec, 2019 04:24 PM

police arrest drug smuugler

डी.एस.पी. राजेन्द्र मिन्हास के नेतृत्व में थाना नंगलभूर के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने पुलिस पार्टी सहित गांव भूर स्थित फौजी ढाबा के नजदीक लगाए नाके के दौरान एक मोटरसाइकिल (नं.एच.पी.38सी.-1816) पर सवार व्यक्ति को रुकने का ईशारा किया

पठानकोट(शारदा, आदित्य, कंवल): डी.एस.पी. राजेन्द्र मिन्हास के नेतृत्व में थाना नंगलभूर के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने पुलिस पार्टी सहित गांव भूर स्थित फौजी ढाबा के नजदीक लगाए नाके के दौरान एक मोटरसाइकिल (नं.एच.पी.38सी.-1816) पर सवार व्यक्ति को रुकने का ईशारा किया, परंतु उक्त मोटरसाइकिल ने पुलिस नाके को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने असफल करते हुए मात्र थोड़ी ही दूरी से पकड़ लिया। काबू किए गए व्यक्ति की तलाशी के दौरान उससे 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। 

थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि काबू आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र हरभजन लाल निवासी गांव छन्नी बेली (हि.प्र.) के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी ओर से डी.एस.पी. राजेन्द्र मिन्हास के आदेशों पर उक्त नाका लगाया था कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर हैरोइन की तस्करी हेतु जा रहा है, जिसे जैसे ही आते देखा पुलिस ने धर-दबौच लिया। उन्होंने बताया कि काबू आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके उसे आज कोर्ट में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि काबू आरोपी पहले भी नशीले पदार्थ की तस्करी में 10 वर्ष कैद की सजा काटकर आया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है तथा और भी कई रहस्यमय खुलासे होने की संभावना है। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!