रक्तदान से बड़ा कोई अन्य दान नहीं है : एस.एस.पी. स्वर्णदीप सिंह

Edited By swetha,Updated: 10 Sep, 2018 01:55 PM

blood donation camp

अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के 37वें बलिदान दिवस मौके दीनानगर, गुरदासपुर व बटाला में रक्तदान कैंप लगाए गए। इस कड़ी में गुरदासपुर में 36, बटाला में 35 तथा दीनानगर में 41 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस प्रकार कुल 112 युनिट रक्तदान कर अमर शहीद लाला...

गुरदासपुर(विनोद):अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के 37वें बलिदान दिवस मौके दीनानगर, गुरदासपुर व बटाला में रक्तदान कैंप लगाए गए। इस कड़ी में गुरदासपुर में 36, बटाला में 35 तथा दीनानगर में 41 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस प्रकार कुल 112 युनिट रक्तदान कर अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को सच्ची श्रद्धाजिल दी।

गुरदासपुर में रक्तदान कैंप स्थानीय गोल्डन इंजीनियरिंग व टैक्रोलॉजी कालेज गुरदासपुर में लगाया गया जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर स्वर्णदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि सुबाॢडनेट सिलैक्शन बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल इस कैंप में विशेष मेहमान तथा गोल्डन गु्रप के चेयरमैन मोहित महाजन विशेष रूप में शामिल हुए। कैंप को सफल बनाने के लिए सेहत विभाग, गोल्डन कालेज के प्रबंधकों, रोटरी क्लब गुरदासपुर तथा ब्लड डोनर सोसाइटी द्वारा सहयोग किया गया। 

कैंप में 36 छात्रों ने रक्तदानकिया जिनमें रोटरी क्लब के सचिव राकेश्वर कौंडल सहित गोल्डन कालेज आफ एजुकेशन की 8 छात्राएं भी शामिल हैं। अंत में ‘पंजाब केसरी गु्रप’ तथा रोटरी क्लब ने मुख्यातिथि स्वर्णदीप सिंह, विशेष मेहमान रमन बहल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया, जबकि ‘पंजाब केसरी गु्रप’ द्वारा गोल्डन शिक्षा संस्थाओं के चेयरमैन मोहित महाजन को दिए सहयोग के लिए स्मृति चिह्न दिया गया। 

इस मौके मुख्यातिथि जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में रक्त का दान सबसे बेहतर तथा उच्च माना गया है, क्योंकि मानव रक्त का अभी तक कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। ‘पंजाब केसरी गु्रप’ द्वारा लाला जगत नारायण जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान कैंप को आयोजन करना एक सराहनीय तथा पुण्य का काम है। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि ‘पंजाब केसरी गु्रप’ ने बहुत कुर्बानियां दी हैं, परंतु उसके बावजूद देश विरोधी ताकतों से समझौता नहीं किया।

देशहित की बात केवल ‘पंजाब केसरी गु्रप’ ही बिना किसी भय के करता है : रमन बहल
सुबाॢडनेट सिलैक्शन बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल ने कहा कि उनका ‘पंजाब केसरी गु्रप’ परिवार की तीनों पीडिय़ों से संबंध है तथा ‘पंजाब केसरी गु्रप’ के हर समारोह में मैं शामिल होता हूं। यह गु्रप ने अपनी कलम से समाज में जो परिवर्तन लाया है, उसे कोई भुला नहीं सकता। लाला जगत नारायण जी के बलिदान दिवस पर लगभग हर शहर में रक्तदान कैंप का आयोजन करना बहुत ही पुण्य का काम है। दिन-प्रतिदिन मानव रक्त की बढ़ती मांग के चलते इस तरह के कैंप समाज के लिए लाभदायक प्रमाणित होंगे। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से बिना किसी भय के देश के हितों की रक्षा यह गु्रप अपनी कलम से करता आ रहा है।  कार्यक्रम के शुरू में ज्योति प्रज्वलित करने के बाद सभी का स्वागत करते हुए ‘पंजाब केसरी’ के गुरदासपुर के प्रतिनिधि विनोद गुप्ता ने लाला जगत नारायण जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि देश की आजादी में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।

दीनानगर से कपूर के अनुसार ‘पंजाब केसरी’ पत्र समूह के संस्थापक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के 37वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आज दीनानगर के अग्रवाल भवन में ब्लड डोनर सोसाइटी एवं एस.बी.आई. के सहयोग से रक्तदान कैंप पत्रकार सी.एल. कपूर की अध्यक्षता में लगाया गया जिसमें पंजाब सुबॉॢडनेट सॢवस सिलैक्शन बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए जबकि विशेष अतिथियों के तौर पर हिन्दू सुरक्षा समिति के प्रदेश उप प्रधान डा. हरिदेव अग्रिहोत्री, श्री ब्राह्मण सभा यूथ विंग के प्रदेश प्रधान एवं लोक सेवा समिति के प्रधान डा. सोनू शर्मा, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की, ब्राह्मण सभा के प्रदेश प्रधान नरेन्द्र शर्मा, शिव सेना बा.ठा. के जिला उप प्रधान कमल बिट्टू, हलका इंचार्ज ओम प्रकाश भगत, जिला उप प्रधान दिनेश सोनू, संदीप महाजन, शिव सेना समाजवादी के प्रदेश उप प्रधान पिं्रस आनन्द, ब्लड डोनर सोसाइटी की तरफ से अजय कुमार व मनु सोई, शिव सेना ङ्क्षहदुस्तान के जिला प्रधान शिवम ठाकुर, जिला चेयरमैन रमन महाजन हैप्पी, तरसेम महाजन आदि विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके 41 युनिट रक्तदान किया गया। 

मुख्यातिथि रमण बहल व विशेष अतिथियों ने लाला जी के चित्र के समक्ष पुष्प अॢपत करके श्रद्धासुमन अॢपत किए। उन्होंने कहा कि लाला जी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम भूमिका निभाई थी, इस कड़ी में उन्होंने कई बार जेल की यात्रा भी की। उन्होंने कहा कि ‘पंजाब केसरी’ पत्र समूह द्वारा लाला जी के बलिदान दिवस पर दीनानगर के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर जो आज रक्तदान शिविर लगाए गए हैं, यह एक महान कार्य है, क्योंकि दान में दिया गया रक्त किसी दूसरे को नया जीवन दे सकता है, इसलिए रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में सभी को योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर पत्रकार दोरांगला राकेश नन्दा, अमन नारंग गुरदासपुर, पत्रकार दीपक कुमार, शिव सेना के जिला महासचिव चन्द्र शेखर, योगेश शर्मा, विनम्र गुप्ता, लव, अजय ओबराय, भारत अग्रवाल, सन्नी कुमार, सर्बजीत सिंह, लवल कुमार, रमन कुमार, हरदेव रिंटू, पवन बजरंगी आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।अंत में मुख्यातिथि रमन बहल ने ब्लड बैंक की मैडीकल टीम, विशेष अतिथियों तथा रक्तदानियों को स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जबकि प्रतिनिधि सी.एल. कपूर ने ‘पंजाब केसरी समूह’ की तरफ से मुख्यातिथि रमन बहल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा सी.एल. कपूर ने मुख्यातिथि व सभी रक्तदानियों के अलावा विभिन्न संस्थाओं के शिविर में पहुंचे प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!