14वां मुफ्त विशाल दिव्यांग सहायता और बनावटी अंग वितरण हेतु कैंप आयोजित

Edited By Vaneet,Updated: 12 Jun, 2018 04:55 PM

organized camp for 14th free huge divyaag aid and fake organ distribution

समाज सेवी फ्रेंडज क्लब की तरफ से सव. श्री जमना दास गुम्बर जी की याद सहायता को समर्पित 14वां मुफ्त ..

जलालाबाद(सेतिया): समाज सेवी फ्रेंडज क्लब की तरफ से सव. श्री जमना दास गुम्बर जी की याद सहायता को समर्पित 14वां मुफ्त विशाल दिव्यांग सहायता और बनावटी अंग लगाने का मुफ्त कैंप स्थानिक डी.ए.वी. स्कूल में लगाया गया। 
PunjabKesari
इस मौके कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे और समारोह की अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया की तरफ से गई। इस मौके उनके साथ एस.एस.पी. डा. केतन बली राम पाटिल, गुरूहरदीप सिंह सोढी, एसडीएम पिरथी सिंह, डीएसपी अमरजीत सिंह सिद्धू, कपिल गुम्बर सरप्रस्त, बाबा टीका मेहरबान सिंह, बाबा टीका गुरप्रताप सिंह, हरपाल सिंह बब्बर, इन्द्रजीत सिंह मैदान विशेष तौर पर उपस्थित थे। सबसे पहले क्लब के प्रधान बॉबी अरोड़ा और समूह सदस्यों ने आए मेहमानों का वैलकम किया और इसके बाद दिव्यांग सहायता और बनावटी अंग बांटने की शुरुआत राणा गुरमीत सिंह सोढी और डी.सी. ईशा कालिया की तरफ से गई। कैंप के दौरान कुल 75 लाख रुपए का समान जिसमें दिव्यांग लोगों को ऐनकों, कान की मशीनों और अपहिज लोगों को ट्राई साइकिल भी बांटे गए।
PunjabKesari
इस मौके संबोधन करते मुख्य मेहमान राना गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि समाज में ऐसे कई लोग हैं जो शरीरिक पक्ष से मोहताज हैं और उन बनावटी अंग व ओर सहायता उपकरण मुहैया करवाना एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि कई बार राजनीतिक लोग जब ऐसा काम करते हैं तो उन वोट को लेकर उनमें हीन भावना आ जाती है और कई लोग इसके चलते सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं क्योंकि उनको वोटें याद आ जाती हैं परन्तु समाज सेवी संस्थाएं ऐसा नहीं देखती और बिना पक्षपात के लोगों को सहायता उपलब्ध करवाती हैं।

ऐसा ही प्रयास फ्रेंड्स क्लब पिछले लम्बे समय से जरूरतमंद दिव्यांग और अपहिज लोगों को बनावटी अंग मुहैया करवाना एक सराहनीय कदम है। उन नौजवान पीढ़ी को संदेश दिया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ ज्यादा से ज्यादा अधिक ध्यान देें ताकि उनका मानसिक और शरीरिक विकास हो सके। इस मौके उन्होंने क्लब को सहायता के तौर पर 5 लाख रुपए अपने कोटे के फंड के तौर पर देने का ऐलान भी किया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!