व्यापारी सुमन मुटनेजा की हत्या मामले में नामजद आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

Edited By Vaneet,Updated: 23 Apr, 2019 05:57 PM

nominated accused murder case suman mutenja on 5 day police remand

गत गुरुवार की शाम को जलालाबाद के व्यापारी व मंडी पंजे के वासी सुमन मुटनेजा को पहले अगवा करने व बाद में मौत के घाट उतारने के मामले में नामजद आरोपियों को 5 दिवसीय पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। ....

जलालाबाद(सेतिया): गत गुरुवार की शाम को जलालाबाद के व्यापारी व मंडी पंजे के वासी सुमन मुटनेजा को पहले अगवा करने व बाद में मौत के घाट उतारने के मामले में नामजद आरोपियों को 5 दिवसीय पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

जिनमें अमनदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी अरनीवाला हाल मन्नेवाला रोड जलालाबाद, दविंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह वासी दशमेश नगरी जलालाबाद, प्रगट सिंह उर्फ पिंका पुत्र किशन सिंह वासी जमालगढ़ छीब्यावाला, सुखपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र जगसीर सिंह वासी चक वैरोका हाल मतीदास कॉलोनी जलालाबाद, सतनाम सिंह उर्फ मक्कड़ पुत्र लाल सिंह वासी वार्ड नंबर 3 पदमपुर राजस्थान, गंगा सिंह पुत्र मोहन सिंह वासी गांव चान्नन धाम थाना पदमपुर राजस्थान को डीएसपी अमरजीत सिंह व एसएचओ अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय माननीय अदालत में पेश किया गया व सरकारी वकील सुरिंदर सचदेवा की दलीलें सुनने के बाद माननीय अदालत द्वारा 27 अप्रैल तक 5 दिनों का पुलिस रिमांड दिया गया। 

उल्लेखनीय है कि व्यापारी सुमन मुटनेजा की हत्या व फिरोती की साजिश अमनदीप सिंह द्वारा रची गई थी व अन्य आरोपयिों ने इस घटना को अंजाम देने में अलग-अलग स्थानों पर सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल की शाम को कार स्विफ्ट डिजायर जलालाबाद फिरोजपुर रोड पर लक्कड के आरे के पास खड़ी करके मुख्य आरोपियों ने उसका बोनट उठा दिया ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को इस तरह लगे कि कार खराब हुई है। 

प्लानिंग अनुसार जब मृतक सुमन मुटनेजा अपनी कार आई-20 पर उनके पास से निकलने लगा तो आरोपियों ने हाथ देकर उसकी कार को रोक लिया व उसकी कार में बैठ गए व उसे अगवा करके ले गए। बाद में उसकी कार व सुमन कुमार मुटनेजा को मारकर उसके हाथ पैर बांधकर उसे गंग नहर में फेंक दिया और वह राजस्थान चले गए। उनके द्वारा दो विभिन्न स्थानों पर फोन द्वारा परिवारिक सदस्यों से फिरोती की मांग करते रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!