25 सालों से टकसाली अकाली परिवार ने पकड़ा कांग्रेस विधायक रमिंदर आंवला का हाथ

Edited By Vaneet,Updated: 27 Jan, 2020 03:01 PM

mughal akali family has caught hand of congress mla raminder amla

पंजाब राज्य अंदर जहां शिरोमणि अकाली दल की अपेक्षा कई दिग्ज नेता टूट रहे हैं। ...

जलालाबाद(सेतिया,सुमित): पंजाब राज्य अंदर जहां शिरोमणि अकाली दल की अपेक्षा कई दिग्ज नेता टूट रहे हैं। वहीं जलालाबाद हलके अंदर भी अकाली समर्थक परिवारों का कांग्रेस की बेड़ी में सवार होने का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। इसके अंतर्गत गत दिवस शिरोमणि अकाली दल के कट्टर समर्थक परिवार राम लुभाया छाबड़ा दर्जनों समर्थकों के साथ रमिंदर आंवला की रहनुमाई में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। 

इस मौके राम लुभाया छाबड़ा के बेटे कप्तान छाबड़ा, राजीव छाबड़ा, वंश छाबड़ा ने विधायक रमिंदर सिंह आवला और सुखबीर सिंह आंवला को बुक्के भेंट किए और साथ ही दोशाला भेंट करके सम्मानित भी किया। इस मौके जरनैल सिंह मुखीजा, जोनी आवला, अनिलदीप सिंह नागपाल, प्रेम सरपंच, राज बख्श कम्बोज, हरदेव सिंह संधू वैरोका, कुलवंत सिंह नंबरदार, चंद्र खैरेके, सचिन मिड्ढा, सुमित आवला, सचिन आंवला, डा. गुरचरन सिंह, जतिन आवला, डा. बीडी कालडा, मा. जोगिन्द्र, परमिंदर दीपू, बिट्टू सेतिया, राज कुमार दूमड़ा, कुलदीप सिंह बराड, गुरदीप सिंह फौजी, जगजीत सिंह बराड़, बलविंदर सूरघुरी, बलवंत सिंह पूर्व सरपंच, हरभजन सिंह नारंग, काला वोहरा, विक्रम वोहरा, वरुण दयोड़ा कोटकपूरा, मनीश मलोट, संजीव छाबड़ा, हरदीप सिंह झाड़ीवाला, वंश छाबड़ा आदि मौजूद थे। 

PunjabKesari

इस मौके कप्तान छाबड़ा ने कहा कि हम 25 साल से अकाली दल के साथ जुड़े हुए थे लेकिन सुखबीर सिंह बादल आम लोगों को नहीं मिलते थे और सिर्फ वह कुछ चहेते के दायरे में घिरे हुए थे परन्तु उप चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रमिंदर आंवला ने लोगों के साथ तालमेल बना कर जीत प्राप्त की थी। उसके बाद लगातार आम जनता में विचरना और लोगों के दुख-सुख में सहायक होना एक अहम बात है। जिसको देखते हुए हम कांग्रेस पार्टी में रमिंदर आंवला के लिए काम करने के लिए जुड़े हैं और पार्टी के लिए ही काम करेंगे और आखिर तक यही पार्टी के लिए जीना मरना होगा। 

इस मौके विधायक रमिंदर आंवला राम लुभाया छाबड़ा परिवार का धन्यवाद किया। वहीं कहा कि अक्सर लोग चुनाव समय बढ़ौतरी कमी देखते हैं परन्तु उप चुनाव में जिस तरह जलालाबाद हलके वोटरों ने प्यार दिया है उस के बाद भी लगातार शिरोमणि अकाली दल को लोग छोड़ कर हमारे साथ जुड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और आंवला परिवार इनको अकाली दल से भी ज्यादा मान सम्मान देगी ताकि 2022 की चुनाव में कांग्रेस बड़े अंतर के साथ जलालाबाद से जीत हासिल करेगी और अकाली दल का सफाया करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हलके में विकास कामों और लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और भविष्य में जो भी सरकार स्कीमों शुरू करेगी उसका लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!