अकाली दल को लगा झटका, 15 परिवार कांग्रेस में शामिल

Edited By Vaneet,Updated: 09 Oct, 2019 05:14 PM

akali dal shocked 15 families join congress

शिरोमणि अकाली दल को उस समय में भारी झटका लगा, जब गांव मोहकम वाली के ....

जलालाबाद(सेतिया): शिरोमणि अकाली दल को उस समय में भारी झटका लगा, जब गांव मोहकम वाली के 15 परिवार अकाली दल को छोड़कर सुखबीर आंवला व राज बख्श की अध्यक्षता में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान सुखबीर आंवला ने कहा कि लोग अकाली दल की नीतियों से तंग आकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें कांग्रेस पार्टी की नीतियां अच्छी लगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले लोगों से जो वायदे किए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है। जिसके चलते लोग उनकी नीतियों से खुश होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। 

शामिल होने वालों में हरबंस लाल थिंद, मक्खण लाल सरपंच, राजेनद्र सिंह पूर्व सरपंच, जीत लाल, डॉ. बलदेव राज, डॉ. राम सरूप, गुरदास राम बादल, सूबा राम, लक्ष्मण दास, बलवीर चंद, गोल्डी कुक्कड़, काला टंडन, राज कुमार टंडन, मिलख राज थिंद, बलवंत राम मिरोक, गुरदयाल चंद, सुखदयाल मुत्ती, राज कुमार, माणक मुत्ती, संदीप टंडन, सुनील विनैक, कश्मीर लाल, भजन लाल, बिंदर मिरोक, बूटा राम मुत्ती, सरमित्र थिंद, मक्खण लाल, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। शामिल होने वाले सरपंच व अन्य समर्थकों ने कहा कि मौजूदा सरकार ही विकास कार्य करवा सकती है और वे भरोसा दिलाते हैं कि वे रमिंदर आवला को भारी मतों से विजयी करवाकर विधान सभा भेंजेगे तांकि वे पंचायतों के लिए कार्य कर सकें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!