युवाओं को नशा सप्लाई करने वाले तस्करों का पता लगाएगी 45 सदस्यीय टीम

Edited By Vaneet,Updated: 08 May, 2018 05:44 PM

45 member team to detect smugglers who supply narcotic to youth

समाज को नशामुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा उपमंडल अधिकारी पूनम सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभि...

अबोहर(भारद्वाज): समाज को नशामुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा उपमंडल अधिकारी पूनम सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब लोगों के घर-घर जाकर एक विशेष टीम लोगों को नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगी। टीम के 45 सदस्यों को ट्रेनिंग देने के लिए एक सेमीनार का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ से आए ट्रेनरों व पुलिस और डॉक्टरों द्वारा गठित कमेटी ने 45 टीम सदस्यों को ट्रेनिंग दी। इस बैठक में पुलिस उप कप्तान गुरबिंदर सिंह सांघा, नायब तहसीलदार अरजिंदर सिंह, शाम लाल, मनोरोग विशेषज्ञ डा. महेश मौजूद थे।

बैठक में चंडीगढ़ से आए अमनदीप व हरिन्द्र ने बताया कि लोगों को नशों से जागरूक करने के लिए राज्य भर में विशेष डैपो अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि नशा विरोधी मुहिम के अंतर्गत नशा विरोधी अधिकारियों (डेपो) को प्रशिक्षण देने के लिए पुलिस व प्रशासन ने विस्तृत प्रोग्राम तैयार किया है, ताकि डेपो एक्शन मोड पर आकर नशे के खिलाफ लोगों में जागरुकता मुहिम छेड़कर शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सकें। 

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी पूनम सिंह ने कहा कि पहले चरण में सब डिविजन स्तर पर मास्टर ट्रेनरों की तरफ से 45 ग्राउंड स्तर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो बाद में वे उप मंडल मिशन स्तर पर टीमों का गठन करेंगे। उन्होंने बांबे इंस्टीच्यूट व प्रशासन के सहयोग से तैयार की गई पी.पी.टी. पुस्तक का विमोचन किया। जिसको यह टीम गांव-गांव जाकर बेरोजगार युवकों को देते हुए उन्हें 10वीं व बारहवीं के बाद किए जाने वाले कोर्सों की जानकारी देगी।

पुलिस उप कप्तान गुरबिंदर सिंह सांघा ने कहा कि युवा पीढ़ी में नशे की शुरूआत स्कूली व कालेज स्तर पर हो जाती है। उन्होंने कहा कि डैपो के अधिकारी गांव-गांव जाकर युवाओं को नशों के आदि बनाने वाले नशा तस्करों का पता लगाए और पुलिस उनका सहयोग करते हुए गांवों को नशामुक्त बनाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!