मुक्तसर साहिब की ट्रैफिक समस्या ने धारा विकराल रूप

Edited By bharti,Updated: 12 Sep, 2018 10:48 AM

traffic problem of muksar sahib

क्या आप जानते हैं रेलवे रोड व थाना सिटी के पास ट्रैफिक क्यों जाम रहता है। कोटकपूरा चौक से मलोट रोड चौक...

मुक्तसर साहिब (तनेजा,दर्दी): क्या आप जानते हैं रेलवे रोड व थाना सिटी के पास ट्रैफिक क्यों जाम रहता है। कोटकपूरा चौक से मलोट रोड चौक (तिकौनी) तक सड़क की जमीनी चौड़ाई खसरा नंबर-945 के अनुसार 53 फुट है, परंतु मौके पर रैडक्रॉस द्वारा बाऊंड्री लाइन से बाहर जो दुकानें सड़क के हिस्से की जमीन में निर्माण की हुई हैं, के कारण सड़क सिकुड़ कर 46-47 रह गई है। रैडक्रॉस गेट के सामने रेलवे रोड की जमीनी चौड़ाई 53 फुट है, परंतु गेट से लेकर थाना सिटी तक सड़क की चौड़ाई 32 फुट है क्योंकि सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने सड़क की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। इसके अतिरिक्त इस सड़क पर टांगा स्टैंड की जगह खेवट नंबर 664, खतौनी 1754, खसरा नंबर 1014 का रकबा 237-7 वर्ग गज पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है।

रेलवे स्टेशन के पास मेघराज भवन (धर्मशाला) का रकबा खसरा नंबर 1289 के अनुसार 16800 वर्ग फुट है, जो रैडक्रॉस के पास लीज पर है। धर्मशाला 9 फुट आगे बढ़कर अवैध बनी हुई है, अगर यह 9 फुट की इनक्रोचमैंट खत्म कर दी जाए तो सड़क की चौड़ाई 47 फुट हो जाएगी। नैशनल कंज्यूमर अवेयरनैस ग्रुप के जिलाध्यक्ष श्याम लाल गोयल, सीनियर उप प्रधान बलदेव सिंह बेदी, उप प्रधान भंवर लाल शर्मा, महासचिव गोङ्क्षबद सिंह दाबड़ा, सचिव सुदर्शन कुमार सिडान, संगठन सचिव जसवंत सिंह बराड़, कैशियर सुभाष कुमार चगती व प्रैस सचिव काला सिंह बेदी ने मांग की कि रेलवे रोड पर सभी अवैध कब्जे खत्म किए जाएं, ताकि थाना सिटी के पास ट्रैफिक की समस्या दूर हो सके।नगर कौंसिल के पास पूरा रिकॉर्ड मौजूद होने व सभी तथ्य पता होने के बावजूद कौंसिल द्वारा अवैध कब्जों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। अगर कौंसिल ने अवैध कब्जों को खत्म न किया तो आने वाली नई पीढ़ी इन कौंसिलों को कभी माफ नहीं करेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!