मजदूर के घर की छत गिरी, बाल-बाल बचे सदस्य

Edited By Sunita sarangal,Updated: 13 Nov, 2019 11:28 AM

the roof of the laborer s house fell

पड़ोसियों ने सदस्यों को निकाला बाहर

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): गांव भागसर में गत रात करीब 12.30 बजे एक गरीब मजदूर परिवार के 3 सदस्य उस समय बाल-बाल बचे जब वे एक कमरे वाले मकान में सो रहे थे कि घर की छत अचानक गिर गई। यह हादसा सब तहसील मंडी लक्खेवाली अधीन आते गांव भागसर में घटा।
PunjabKesari, The roof of the laborer's house fell
गनीमत थी कि गरीब मजदूर निर्मल सिंह उर्फ निम्मा रात के समय घर में नहीं था। उसकी पत्नी वीरपाल कौर, बेटी रमनदीप कौर (19) और पुत्र अमृतपाल सिंह (18) कमरे में सोए थे। जब छत गिरी तो पत्थर उन पर आ गिरे और वे उसके नीचे दब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग उधर भागे। कमरे के दरवाजे को काटा गया और फिर ऊपर से पत्थर उठाकर उक्त परिवार के लोगों को बाहर निकाला गया। इस घटना में अमृतपाल सिंह की टांग पर मामूली चोटें लगी हैं, जबकि 2 सदस्य सुरक्षित बच गए। मौके पर जाकर जब देखा गया तो कमरे के अंदर पड़ा सारा सामान टूट गया था और कुछ भी नहीं बचा था। कमरे में मोटरसाइकिल, कूलर, पंखें, पेटी, खाट व घर का अन्य सामान था। 
PunjabKesari, The roof of the laborer's house fell
गौरतलब है कि उक्त गरीब परिवार के पास रहने के लिए सिर्फ एक ही कमरा था और वह भी ढह गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही हलका पटवारी जसविंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे व मौके का जायजा लिया। पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पानी छत व दीवारों में घुस गया था, जिससे उक्त मकान की छत ढह गई और मजदूर परिवार बेघर हो गया। 
PunjabKesari, The roof of the laborer's house fell
वहीं, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जिला नेता तरसेम सिंह खुंडे हलाल, ब्लॉक प्रधान काका सिंह, भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिला खजांची गुरांदित्ता सिंह, गांव इकाई के प्रधान हरफूल सिंह मजदूर निर्मल सिंह के घर पहुंचे और परिवार के साथ हमदर्दी जताई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन के उच्चाधिकारियों को मिलकर उनकी आर्थिक मदद की जाएगी। नेताओं ने आरोप लगाया कि गरीबों की भलाई के लिए कई योजनाएं तो बनाई जाती हैं मगर वे उन तक पहुंच नहीं पाती हैं। गांव के सरपंच परमजीत सिंह बराड़ व दीप बराड़ ने मांग की कि सरकार हुए नुक्सान का मुआवजा दे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!