रैड लाइटें खराब, खूनी बन रहा नैशनल हाईवे-15

Edited By Isha,Updated: 16 Sep, 2018 11:50 AM

red light becomes bad bloody national highway 15

नैशनल हाईवे नंबर-15 पर स्थित भारू चौक पर लगी रैड लाइटें पिछले कई सालों से बंद हो जाने के कारण नैशनल हाईवे खूनी बनता जा रहा है। राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल एम

गिद्दड़बाहा (संध्या): नैशनल हाईवे नंबर-15 पर स्थित भारू चौक पर लगी रैड लाइटें पिछले कई सालों से बंद हो जाने के कारण नैशनल हाईवे खूनी बनता जा रहा है। राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल एम.एल.ए. बठिंडा जब गिद्दड़बाहा के पिछले कार्यकाल दौरान एम.एल.ए. व उस दौर के वित्त मंत्री भी थे, के प्रयासों से भारू चौक में रैड लाइटें लगवाई गई थीं, परन्तु उक्त लाइटें अब खराब हो गई हैं। नगर कौंसिल द्वारा भारू चौक में लगे बैटरियों वाले बॉक्स में से बैटरियां भी उठवा ली गई थीं,जो अभी तक नहीं लगवाई गईं और न ही रैड लाइटों की मुरम्मत करवाई गई।

क्या कहते हैं नगर कौंसिल के ई.ओ. साहि
नगर कौंसिल के कार्यसाधक अफसर जगसीर सिंह धालीवाल ने बताया कि लाइटें बहुत पुरानी हो चुकी हैं, बैटरियों का भी नहीं पता कि कहां हैं। एम.एल.ए. अमरेंद्र सिंह राजा वडिंग के ध्यान में लाया गया है व जल्द ही वह एम.पी. साहिबानों से शहर के दोनों चौकों पर रैड लाइटें लगवाएंगे। 

वाहन होते हैं क्षतिग्रस्त
भारी संख्या में होने वाले हादसों दौरान वाहन भी चकनाचूर हो जाते हैं, जिससे महंगाई के इस दौर में वाहन चालक आर्थिक पक्ष से भी कमजोर हो जाते हैं।

प्रतिदिन मर रहे आवारा पशु 
नैशनल हाईवे नंबर 15 पर गर्मी से राहत पाने के लिए व वाहनों के आने-जाने से मिलने वाली हवा लेने के लिए आवारा पशु नैशनल हाईवे 15 पर ही बैठ जाते हैं। रैड लाइटें न होने व अंधेरे में तेज आने वाले वाहनों से टक्कर होने के कारण पशु मौके पर ही मर जाते हैं, जिस कारण सड़कों पर दूर-दूर तक खून फैला रहता है।

नहीं उठाए जाते मृत पशु
बंद लाइटों के कारण जब वाहन तेजी से चौक में से गुजरते हैं तो अक्सर पशु उनसे टकरा कर सड़कों पर ही मर जाते हैं। कई-कई घंटों तक जब मृत पशुओं को नहीं उठाया जाता तो तेज धूप व गर्मी के कारण वातावरण में बदबू फैल जाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!