नवनियुक्त चेयरमैन जगबीर सिंह बराड़ श्री दरबार साहिब में हुए नतमस्तक

Edited By Vatika,Updated: 18 Sep, 2019 04:19 PM

newly appointed chairman jagbir singh brar bowed down at sri darbar sahib

दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी की पावन छोह प्राप्त 40 मुक्तों की ऐतिहासिक धरती श्री मुक्तसर साहिब के जमपल जगबीर सिंह बराड़

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी की पावन छोह प्राप्त 40 मुक्तों की ऐतिहासिक धरती श्री मुक्तसर साहिब के जमपल जगबीर सिंह बराड़ जिनको पंजाब सरकार ने जल स्रोत निगम व विकास कॉर्पोरेशन पंजाब का चेयरमैन बनाया है, आज चेयरमैन बनने के बाद पहली बार अपने जद्दी शहर श्री मुक्तसर साहिब में पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने श्री दरबार साहिब पहुंच कर माथा टेका व गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद लिया।

श्री दरबार साहिब के प्रबंधकों ने उनको सिरोपा भेंट किया। इस अवसर पर उनके भाई मेजर सुखबीर सिंह बराड़, नवदीप सिंह बराड़, सुरजीत सिंह लुबानियावाली, गुरजिंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह, बब्बू बराड़, वंशू, गुरशरन सिंह बराड़ आदि मौजूद थे। कंडी क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं 1600 गहरे ट्यूबवैल :जगबीर सिंह बराड़ ने कहा कि कंडी क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी और गहरे ट्यूबवैल लगाकर खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय कंडी क्षेत्र में 1600 गहरे ट्यूबवैल चलाए जा रहे हैं जबकि 30 नए गहरे ट्यूबवैल और लगाए जा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि जगबीर सिंह बराड़ जालंधर के पूर्व विधायक हैं और अब नकोदर हलके के इंचार्ज हैं। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के वह नजदीकी साथियों में गिने जाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति किसी काम के लिए जब चाहे उनसे मिल सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्य दफ्तर मोहाली फेस-1 में बनाया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!