प्रशासन ने शुरू की अवैध कब्जे हटाने की मुहिम

Edited By bharti,Updated: 23 Oct, 2018 12:29 PM

administration launched a campaign to remove illegal occupation

शहर में अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है। मुहिम की शुरूआत मौके एडवर्डगंज पार्क...

मलोट(जुनेजा): शहर में अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रशासन ने मुहिम शुरू कर दी है। मुहिम की शुरूआत मौके एडवर्डगंज पार्क मार्कीट के दुकानदारों द्वारा विरोध में धरना भी लगाया गया, परंतु प्रशासन के तीखे तेवर देखते ही दुकानदार ढीले पड़ गए। उल्लेखनीय है कि शहर की दिक्ख को संवारने के लिए विभिन्न सड़कों पर अवैध कब्जे हटाने के लिए आज प्रशासन ने शुरूआत कर दी है।उधर कब्जे हटाने की शुरूआत मौके ही एडवर्डगंज पार्क मार्कीट के दुकानदारों ने इस मुहिम का विरोध करते दुकानें बंद कर दीं व धरना लगाया। एस.डी.एम. मलोट गोपाल सिंह व एस.पी. इकबाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से बातचीत की। प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते कहा कि यदि किसी दुकानदार को कोई समस्या है तो वह अपनी बात उनके साथ तर्क के आधार पर कर सकता है।

उधर टैंट हाऊस यूनियन के नेता गुलशन भठेजा की अध्यक्षता में राजू धूडिय़ा, सोम डूमडा सहित दुकानदारों ने एस.डी.एम. से एक बैठक की। इस मौके दुकानदारों का कहना था कि उनके शैडों वाली अधिक जगह एडवर्डगंज वैल्फेयर की है व यह दुकानों के आगे पार्किंग के लिए है। इस पर एस.डी.एम. गोपाल सिंह ने दुकानदारों को कहा कि अगर यह जगह पार्किंग के लिए है तो दुकानदार अपने अवैध कब्जे हटाकर इसे पार्किंग के तौर पर उपयोग करें जिसके लिए दुकानदारों ने हामी भर दी है, परंतु दुकानों के बाहर लगाए शैडों बारे मसला साफ नहीं हो सका। वहीं अधिकारियों के पास पहुंचते ही धरनाकारियों ने दरियां उठा ली।उधर प्रशासन ने अपनी मुहिम जारी रखते अन्य बाजारों में से सामान उठाना शुरू कर दिया है, जिसमें ई.ओ. जगसीर सिंह धालीवाल सहित नगर पालिका का अमला फैला व ट्रैफिक पुलिस साथ थी। विभिन्न बाजारों में दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन पहले राष्ट्रीय शाह मार्ग पर अवैध कब्जे हटाए बाजारों में से दुकानदार अपने उठा लेंगे। इस संबंधी एस.पी. इकबाल सिंह ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में जी.टी. रोड की सफाई भी की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!