भाखड़ा बांध का जल स्तर 5 फुट कम करके 1675 फुट तक लाया जाएगा: सचिव

Edited By Vaneet,Updated: 21 Aug, 2019 05:16 PM

water level of bhakra dam will be reduced 5 feet to 1675 feet

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में भागीदार राज्यों के सदस्यों का विचार है कि मानसून ....

चंडीगढ़: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में भागीदार राज्यों के सदस्यों का विचार है कि मानसून की विदाई को अभी एक माह पड़ा है और जलाशय स्तर को कम-से-कम पांच फुट तक अर्थात लगभग 1675 फीट तक लाया जाए जिससे भविष्य में बाढ़ की संभावना से निपटा जा सके और भाखड़ा बांध के झुकाव को भी नियंत्रित किया जा सके। यह जानकारी बोर्ड के सचिव तरूण अग्रवाल ने आज यहां पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने पिछले चालीस वर्षों में सबसे भयावह बाढ़ को नियंत्रित जल छोडऩे की प्रक्रिया द्वारा सफलतापूर्वक सम्भाल लिया अन्यथा हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते थे। स्थिति को बेहतर व्यावसायिक तरीके से संभाला गया और नुकसान कम से कम हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आज सुबह छह बजे भाखड़ा जलाशय का जलस्तर 1679.5 फुट था। हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमने से भाखड़ा बांध में अन्तर्वाह कम हुआ है फिर भी लगभग 50 हजार से 60 हजार क्यूसेक पानी अभी आ रहा है। गत 17-18 अगस्त की मध्यरात्रि में एक अभूतपूर्व हाइड्रोलॉजिकल घटना घटी जिसने भाखड़ा बांध के अंतर्वाह को लगभग 3,11,130 क्यूसेक बढ़ा दिया, जिससे 19 अगस्त को जलस्तर 1681.33 फुट तक पहुंच गया। यह अन्तर्वाह वर्ष 1988 से अधिक था। उन्होंने कहा कि ब्यास सतलुज लिंक परियोजना के माध्यम से ब्यास नदी से सतलुज नदी में 8400 क्यूसेक का प्रवाह पूरी तरह से रोक दिया गया। 

PunjabKesari

भाखड़ा बांध का जलस्तर 1681.33 फुट तक पहुंच जाने के कारण बांध की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड को 16 अगस्त से स्पिलवे के माध्यम से 538 क्यूमेक (19000 क्यूसेक) नियंत्रित जल छोडऩा पड़ा जो 19 अगस्त को शाम चार बजे बढ़कर 1160 क्यूमेक (41000 क्यूसेक) हो गया। यह टरबाइन के माध्यम से विद्युत उत्पादन के लिए छोड़े जाने वाले पानी से अतिरिक्त था। अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड भाखड़ा बांध जलाशय में अन्तर्वाह की निरन्तर निगरानी कर रहा है। उसके अनुसार ही बांध से छोड़े जा रहे पानी की समीक्षा हर घंटे की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने सतलुज नदी में अन्तर्वाह को ध्यान में रखते हुए गत मई और जून में भी अधिक पानी छोड़ा था। 

PunjabKesari

मानसून की शुरूआत से पहले 25 जून तक जलस्तर को 1624.18 फुट से 1604 फुट तक लगभग 20 फुट नीचे लाया गया था। जलाशय का स्तर, अन्तर्वाह और वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए कल तकनीकी समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्रीय निदेशक, आईएमडी ने सूचित किया कि 18 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और शिमला जिलों में क्रमश: 252.5 एमएम, 147.7 एम एम, 134.7 एमएम तथा 104.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। इन जिलों में भाखड़ा जलाशय के बहुत समीप होने के कारण जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई। बिलासपुर तथा ऊना जिलों के कैंचमैंट डाऊनस्ट्रीम में बारिश के साथ-साथ पंजाब में हुई बारिश के कारण पंजाब के क्षेत्रों में 20 हजार क्सूसेक से अधिक पानी आ गया। 

Image result for भाखड़ा बांध से कई गांवों में भरा पानी

ज्ञातव्य है कि भाखड़ा जलाशय से पानी छोडऩे का सिलसिला अभी जारी रहेगा और यह पानी सतलुज नदी के जरिए पंजाब के उन जिलों में और तबाही मचाएगा जहां-जहां सतलुज गुजरती है। अब तक करीब दो सौ गांव डूबे हुए हैं तथा फसलों को तो नुकसान हुआ सो हुआ लेकिन असहाय लोगों की हालत दयनीय बनी हुई है। कुछ लोग तो घरों की छतों पर समय गुजारने को मजबूर हैं तथा हजारों की तादाद में लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। राज्य सरकार के राहत तथा बचाव कार्य जोरों पर हैं तथा भूखे प्यासे लोगों के लिए हेलीकाप्टरों से खाने के पैकेट फैंकने का काम जारी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!