पंजाब के 8 जिलों के 53 बूथों पर आज होगा पुन: मतदान

Edited By Des raj,Updated: 20 Sep, 2018 11:39 PM

53 booths of 8 districts of punjab will be re voted today

पंजाब के 22 जिला परिषदों और 150 पंचायत समितियों के मतदान दौरान जिला चुनाव अधिकारियों से मिली गड़बडिय़ों व लड़ाई-झगड़ों की रिपोर्टें और आकलन के बाद राज्य चुनाव आयोग ने 8 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समितियों के 53 बूथों पर पुन: मतदान के आदेश दिए हैं।...

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब के 22 जिला परिषदों और 150 पंचायत समितियों के मतदान दौरान जिला चुनाव अधिकारियों से मिली गड़बडिय़ों व लड़ाई-झगड़ों की रिपोर्टें और आकलन के बाद राज्य चुनाव आयोग ने 8 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समितियों के 53 बूथों पर पुन: मतदान के आदेश दिए हैं। इन केंद्रों पर 21 सितम्बर को पुन: मतदान का फैसला किया गया है। मतदान सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा। आयोग के आदेशोंनुसार जिन 8 जिलों में पुन: मतदान के आदेश दिए गए हैं उनमें अमृतसर के 8, मोगा के 1, फाजिल्का के 1, पटियाला के 2, फरीदकोट के 1, बङ्क्षठडा के 2, लुधियाना के 2 और श्री मुक्तसर साहिब के 36 बूथ हैं। 

इन बूथों पर दोबारा होगा मतदान

  • अमृतसर : जिले के गांव गग्गो माहल के बूथ नंबर-42, कोट खैहरा के बूथ नंबर-56 व 57, रसूलपुर खुर्द के बूथ नंबर-89 और करतार सिंह नगर के बूथ नंबर-129, बुलारा के बूथ नंबर-5 और सरां के 97 व सिंघपुरा के बूथ नंबर 101 पर दोबारा वोटें डाली जाएंगी।
  • मोगा :     जिले के मतदान केंद्र नंबर 126, सरकारी प्राथमिक स्कूल, नवां रोडे।
  • फाजिल्का : जिले के बूथ नंबर 29 गांव चक्क अरनीवाला (सरकारी एलीमैंट्री स्कूल) सज्जा पासा।
  • पटियाला : जिले के गांव बख्शीवाला का बूथ नंबर-131 और गांव खुड्डा का बूथ नंबर-39।
  • फरीदकोट : जिले के गांव दबड़ीखाना के बूथ नंबर-34।
  • बठिंडा : जिले के गांव दयालपुरा मिर्जा के बूथ नंबर-17 और गांव रतनगढ़ कणकवाल के बूथ नंबर-46।
  • श्री मुक्तसर साहिब : जिले के संगूधोण के बूथ नंबर-74, 75 और 76, चक्क मदरसा के बूथ नंबर-173 और 174, लक्खेवाली के बूथ नंबर-14, 15 और 16, गांव मिड्डा के बूथ नंबर -17, 18 और 19, गांव भगवानपुरा के बूथ नंबर -104 और 105, दानेवाला के बूथ नंबर-67, 68 और 69, गांव असपाल के बूथ नंबर-31 और 32, गांव बब्बेआना के बूथ नंबर-74 और 75, गांव प्योरी के बूथ नंबर-82, 83 और 84, गांव थराजवाला के बूथ नंबर-62, गांव गिलजेवाला के बूथ नंबर -30, गांव कंगणखेड़ा के बूथ नंबर-4, गांव मंडी किलियांवाली के बूथ नंबर-49, गांव भीटीवाला के बूथ नंबर-69 और 70, गांव महना के बूथ नंबर-86, गांव मान के बूथ नंबर-104, 105 और 106, गांव भागू के बूथ नंबर-121, गांव लाल बाई के बूथ नंबर-123 और 124।
  • लुधियाना : जिले के ढोलणवाल के बूथ नंबर-222 और 223।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!