बादलों ने सिख कौम को कलंकित किया:  बरगाडी मोर्चा

Edited By Des raj,Updated: 15 Sep, 2018 09:17 PM

badals tarnished sikh community baggadi morcha

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की सिंगल बैंच की ओर से अकाली दल को फरीदकोट रैली करने की इजाजत दिए जाने को लेकर साफ हो गया कि न्यायपालिका निष्पक्ष नहीं रही। यह शब्द बरगाडी मोर्चा के संयोजक गुरदीप सिंह बठिंडा, बाबा हरदीप सिंह, परमिंद्र सिंह...

बठिंडा(विजय/अबलू): पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की सिंगल बैंच की ओर से अकाली दल को फरीदकोट रैली करने की इजाजत दिए जाने को लेकर साफ हो गया कि न्यायपालिका निष्पक्ष नहीं रही। यह शब्द बरगाडी मोर्चा के संयोजक गुरदीप सिंह बठिंडा, बाबा हरदीप सिंह, परमिंद्र सिंह बालियांवाली, गुरसेवक सिंह ज्वाहरके ने शनिवार को प्रैसवार्ता दौरान कहे।

बरगाड़ी मोर्चा के नेताओं ने कहा कि अकाली दल डेरा प्रेमियों की सहायता लेकर फरीदकोट में रविवार को रैली करने जा रहा है। पंथक जत्थेबंदियां व सिख संगठन इसका डटकर विरोध करेंगे। अकाली दल की फरीदकोट रैली पर लगाई रोक को हटाना स्पष्ट करता है कि कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट के जिन चार जजों ने एक प्रैसवार्ता के दौरान देश की न्यायपालिका खतरे में होने संबंधी टिप्पणी की थी, उसे सच साबित कर दिया। इन नेताओं ने कहा कि शिरोमणि कमेटी व अकाली दल को बादलों के पंजे से आजाद करवाना उनका लक्ष्य है। इन्होंने ही सिख कौम को कलंकित किया। लगातार हो रही बेअदबियों का जिक्र करते हुए गुरदीप सिंह ने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की सिफारिशों पर होने वाली कार्रवाई पर रोक लगाना और सीबीआई की तरफ से चालान पेश न करना बेअदबी आरोपियों को फायदा पहुंचाया गया और उन्हें जमानतें मिली।

वोटों की राजनीति के लिए सिख सिद्धांतों की बादल परिवार हत्या कर रहा है, उन्हें तो सिर्फ कुर्सी ही दिखाई देती है जिसके लिए उन्होंने पंथ और पंजाब को भी दाव पर लगा दिया। इन नेताओं ने कहा कि बादल बाप-बेटा पंजाब में अमन शांति को खतरा बता रहे हैं। आखिर यह खतरा किससे है? इन्होंने ही मोर्चे लगाकर सिखों के कत्ल करवाए, पंजाब को जल्दी आग में धकेलने के लिए इन्होंने अहम रोल अदा किया, अब वह अमन शांति की बात कर रहे हैं। इन नेताओं ने अकाली दल के कार्यकत्र्ताओं सहित सिख संगत को अपील की पंख का साथ देते हुए बादल की फरीदकोट रैली का बायकाट करे और बरगाडी मोर्चे पर पिछले 3 महीने से बैठे पंथक नेताओं का साथ दें। उन्होंने बताया कि बरगाडी मोर्चे के दौरान कोई भी भड़काऊ भाषण नहीं दिया गया, जिससे देश की एकता व सुरक्षा को खतरा हो, लेकिन बादल बाप-बेटा जनता को गुमराह करने के लिए झूठे प्रचार कर रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!