‘हजारों साइकिलिस्ट करेंगे विशाल साइक्लोथॉन में शमूलियत’

Edited By bharti,Updated: 06 Nov, 2018 12:55 PM

thousands of cyclists will take pride in huge cyclothons

डिप्टी कमिश्रर घनश्याम थोरी ने आज जिला प्रबंधकीय काम्प्लैक्स में जिला अधिकारियों की बैठक...

संगरूर(विवेक सिंधवानी,यादविन्द्र):डिप्टी कमिश्रर घनश्याम थोरी ने आज जिला प्रबंधकीय काम्प्लैक्स में जिला अधिकारियों की बैठक  में बताया कि जिला ओलिम्पिक एसो. के बैनर तले 25 नवम्बर को सुबह सवा 6 बजे पुलिस लाइन से साइकिल दौड़ की शुरूआत होगी व बाद में करीब साढ़े 8 बजे पुलिस लाइन से ही साईक्लाथोन का आगाज होगा, इसमें जिले भर से 5 से 8 हजार साइकिलिस्टों के शामिल होने की उम्मीद है। 

उन्होंने जिला शिक्षा अफसर को हिदायत की कि आठवीं व बारहवीं के छात्र जो साइक्लाथोन में भाग लेना चाहेंगे, की सूचियां समय पर तैयार की जाएं।  उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तंदरुस्त पंजाब मिशन का हिस्सा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ा जा सके। दौड़ में विजयी रहने वालों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। साईक्लाथोन की समाप्ति उपरांत 25 नवम्बर की रात को ही मैगा स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!