गांववासियों ने अध्यापक की बदली को लेकर स्कूल को लगाया ताला

Edited By bhavita joshi,Updated: 05 Dec, 2018 12:36 PM

the village locked the school for the replacement of the teacher

सरकारी प्राइमरी स्कूल खोखर खुर्द में से एक अध्यापक की बदली होने पर स्कूल कमेटी व स्कूल में पढ़ते अभिभावकों...

लहरागागा(जिन्दल,गर्ग): सरकारी प्राइमरी स्कूल खोखर खुर्द में से एक अध्यापक की बदली होने पर स्कूल कमेटी व स्कूल में पढ़ते अभिभावकों के बच्चों,महिलाओं व अन्य गांववासियों ने इकट्ठे होकर स्कूल को ताला लगाकर गेट समक्ष सरकार व शिक्षा विभाग खिलाफ रोष व्यक्त किया। इस मौके स्कूल कमेटी के चेयरमैन मिट्ठू सिंह, वाइस चेयरमैन रणजीत सिंह, हरनेक सिंह, जगतार सिंह, राजिंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि ने बताया कि इस प्राइमरी स्कूल में करीब 74 गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं परन्तु एक अध्यापक की बदली इस स्कूल में से किसी और स्कूल में कर दी है जिसके रोषस्वरूप यह धरना लगाकर सरकार खिलाफ रोष प्रकट करना पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि अध्यापक की बदली तुरंत रद्द की जाए या स्कूल में और अध्यापक भेजे जाएं नही तो हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस धरने का पता लगते ही बी.पी.ई.ओ. सुनाम ने तुरंत पहुंचकर धरनाकारियों के साथ बातचीत की और विश्वास दिलाया कि स्कूल में इस अध्यापक की जगह पर दो और अध्यापक भेजे जाएंगे, इससे सहमत होते हुए गांववासियों ने स्कूल का ताला खोला।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!