बरनाला के 10वीं के नतीजे में सरकारी स्कूल रहे पीछे, प्राइवेट स्कूलों की रही झंडी

Edited By Anjna,Updated: 09 May, 2018 12:34 PM

pseb 10th result

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के नतीजे में जिला बरनाला के सरकारी स्कूल एक बार फिर पीछे साबित हुए हैं जबकि प्राइवेट स्कूलों के 17 छात्र मैरिट में स्थान बनाने में सफल हुए हैं इसमें भी मैरिट लिस्ट में 13 छात्र सिर्फ संत बाबा लौंगपुरी...

बरनाला (विवेक सिंधवानी): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के नतीजे में जिला बरनाला के सरकारी स्कूल एक बार फिर पीछे साबित हुए हैं जबकि प्राइवेट स्कूलों के 17 छात्र मैरिट में स्थान बनाने में सफल हुए हैं इसमें भी मैरिट लिस्ट में 13 छात्र सिर्फ संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल पक्खोंकलां के हैं जबकि 3 छात्र सर्वहितकारी उच्च विद्या मंदिर बरनाला के और 1 छात्र गुरु नानक देव पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुन्नस का है। जिले के मैरिट में पहुंचे 17 छात्रों में से 14 लड़कियां हैं।

10वीं के रिजल्ट में सबसे अच्छी पास प्रतिशतता मानसा जिले की रही है जहां 73.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि सबसे घटिया पास प्रतिशतता तरनतारन जिले की रही है जहां सिर्फ 33.34 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं। जिला बरनाला पास प्रतिशतता में पंजाब में 12वें नंबर पर रहा है। जिले में कुल 6833 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 4318 छात्र पास हो सके हैं। इसी तरह यह पास प्रतिशतता 63.19 बनती है जबकि शिक्षा बोर्ड की ओवरआल पास प्रतिशतता 59.47 है।

सर्वहितकारी स्कूल के छात्र कनिश गोयल सुपुत्र नरेश गोयल ने 634 नंबर प्राप्त कर जिले में से पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल पक्खोंकलां की छात्रा जैसमीन कौर 633 नंबर प्राप्त कर जिले में दूसरे और इसी स्कूल की नवदीप कौर 626 नंबर प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रही है। इनके अलावा संत बाबा लौंगपुरी आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल पक्खोंकलां की छात्रा धनवीर कौर ने 624, हरमनदीप कौर ने 622, अर्पनदीप शर्मा ने 616, जशनप्रीत कौर ने 615, हरमनप्रीत कौर ने 614, गुरअमृत शैरी ने 614, शहनाज बेगम ने 614, नवदीप कौर ने 613, मानवी ने 613, मनजीत कौर ने 612, बवलीन कौर ने 611 और सर्वहितकारी उच्च विद्या मंदिर के रोहित कुमार ने 619, संगीता रानी ने 618 और गुरु नानक देव पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुन्नस के छात्र जगदीप सिंह ने 614 अंक प्राप्त कर मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!