विभिन्न मामलों में पुलिस को नशीले पदार्थ बरामद

Edited By bharti,Updated: 21 Aug, 2018 07:10 PM

police recovered drugs in different cases

जिला संगरूर पुलिस ने विभिन्न मामलों में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। जानकारी देते...

संगरूर (विवेक सिंधवानी,गोयल): जिला संगरूर पुलिस ने विभिन्न मामलों में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. डा. संदीप गर्ग ने बताया कि थाना शेरपुर के सहायक थानेदार जसपाल सिंह ने दौराने गश्त पुलिस पार्टी समेत मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आरोपी अनवर खां वासी रामनगर छन्ना के घर से 420 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद की। यह शराब आरोपी जगसीर सिंह अपनी गाड़ी में लाकर आरोपियान अनवर खां और दलजिंद्र सिंह को आगे बेचने के लिए देता था। उक्त तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। थाना भवानीगढ़ के सहायक थानेदार मेजर सिंह दौराने गश्त गांव सकरोदी मौजूद थे तो एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसे शक के आधार पर रोक कर तलाशी करते हुए ट्रक चालक गरीब दास को 7 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत ट्रक काबू किया। थाना भवानीगढ़ के सहायक थानेदार संतोख सिंह दौराने गश्त समेत पुलिस पार्टी बाहद समाना रोड गांव बालद खुर्द मौजूद थे तो आरोपी गुरदीप सिंह की शक के आधार पर तलाशी करते हुए उसे 10 ग्राम स्मैक और 4550 रुपए के करंसी नोटों सहित काबू किया। 

थाना भवानीगढ़ के हवलदार जरनैल सिंह दौराने गश्त समेत पुलिस पार्टी बाहद गांव भड़ों मौजूद थे तो आरोपी हरदीप चंद वासी भड़ों प्लास्टिक का थैला लिए आता दिखाई दिया जिसे पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर चैक करते हुए उसे 30 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा समेत काबू किया। सी.आई.ए. स्टाफ बहादर सिंह वाला के सहायक थानेदार बसंत सिंह दौराने गश्त नजदीक पीरखाना मंडेर कलां रोड बाहद लौंगोवाल जा रहे थे तो सामने से 2 नौजवान मोटरसाइकिल पर आ रहे थे जो पुलिस पार्टी को देख कर वापस पीछे मुडऩे लगे तो मोटरसाइकिल बंद हो गया। पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों नौजवानों कुलविंद्र सिंह और सुखविंद्र सिंह को 135 नशीले टीकों व मोटरसाइकिल समेत काबू करते हुए थाना लौंगोवाल में केस दर्ज किया। थाना सिटी सुनाम के सहायक थानेदार दर्शन सिंह दौराने गश्त नजदीक रेलवे पुल इंदिरा बस्ती सुनाम मौजूद थे तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि आरोपी पालो कौर वासी सुनाम भारी मात्रा में ठेका शराब देसी अपने रिहायशी मकान में रखकर बेचती है। 
पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर रेड़ करते हुए उक्त आरोपी को 60 बोतलें ठेका शराब देसी पंजाब सहित काबू किया। थाना दिड़बा के एस.आई. मनप्रीत कौर दौराने नाकाबंदी पुल ड्रेन बाबा बेरसीआणा साहिब दिड़बा से आरोपी कृष्ण कुमार वासी सुर्जन बस्ती दिड़बा को 120 नशीली गोलियों, 1 किलो भुक्की, 170 ग्राम सुल्फा व नंबरी मोटरसाइकिल समेत काबू किया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!