टावर लगने के विरोध में मोहल्ला वासियों ने किया संगरूर-लुधियाना रोड जाम

Edited By Vaneet,Updated: 11 Jan, 2019 11:20 AM

locals protested against the tower sangrur ludhiana road jam

धूरी शहर के वार्ड नंबर-8 में मोहल्ला वासियों द्वारा एक घर की छत पर लग रहे टावर के विरोध में एकत्रित होकर स्थानीय ककड़वा...

धूरी(शर्मा): धूरी शहर के वार्ड नंबर-8 में मोहल्ला वासियों द्वारा एक घर की छत पर लग रहे टावर के विरोध में एकत्रित होकर स्थानीय ककड़वाल चौक में संगरूर-लुधियाना मुख्य मार्ग का यातायात ठप्प करके 2 घंटे धरना लगाया गया व मोहल्ले के एम.सी. अजय परोचा व नगर कौंसिल के ई.ओ. रमेश कुमार खिलाफ नारेबाजी की गई। इस समय धरनाकारियों में कांग्रेसी नेता व सैंट्रल वाल्मीकि सभा पंजाब के उपाध्यक्ष मुनीष वैद धूरी व गोरा लाल ने बताया कि यह टावर मोहल्ले की घनी आबादी व बच्चों के स्कूल व अस्पताल के समीप अकाली दल से संबंधित एम.सी. अजय कुमार परोचा की घर की छत पर लगाया जा रहा है। इसके लगने से मोहल्ला वासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। 

रोषस्वरूप मोहल्ला वासियों ने एकत्रित होकर संगरूर-लुधियाना रोड जाम कर दिया। कल रात टावर के काम संबंधी कंपनी के  मुलाजिम फिर मोहल्ले में आए थे जिस कारण रोष स्वरूप मोहल्लावासियों द्वारा धरना लगाया गया। इस समय धरने में नायब तहसीलदार कर्मजीत सिंह व सदर थाना के एस.एच.ओ. गुरभजन सिंह ने पहुंचकर मोहल्ला वासियों को शांत करते विश्वास दिलाया कि कल सुबह 10 बजे तक टावर संबंधी मामले का पक्का हल निकाला जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मुलाजिम भेजकर टावर का काम न चलाने संबंधी पक्का पहरा लगवा दिया गया है ताकि मोहल्ले में कोई अप्रिय घटना न घट सके। इस मौके पर लक्ष्मण,तरनजीत कौर,गुरमेल कौर,रोकी,बूटा सिंह के अलावा अन्य मोहल्ला वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!