वोट बनवाने से वंचित बालिगों के लिए वोट बनवाने का अंतिम मौका : जिला चुनाव अफसर

Edited By bharti,Updated: 08 Dec, 2018 12:55 PM

last chance to form vote for deprived adults voter

जिला चुनाव अफसर घनश्याम थोरी ने जिले के बालिगों को अपील की है आने वाले लोकसभा चुनावों में वोट डालने...

संगरूर (विवेक सिंधवानी): जिला चुनाव अफसर घनश्याम थोरी ने जिले के बालिगों को अपील की है आने वाले लोकसभा चुनावों में वोट डालने के महत्वपूर्ण अधिकार का प्रयोग करने के लिए वोट बनवाने का यह अंतिम मौका है व इसका समय लाभ लिया जाना जरूरी है। चुनाव कमीशन भारत से प्राप्त दिशा-निर्देश की रोशनी में समूह इलैक्टोरल रजिस्ट्रेशन अफसरों व सहायक इलैक्टोरल रजिस्ट्रेशन अफसरों से बैठक की अध्यक्षता करते जिला चुनाव अफसर ने नई वोटें बनवाने,वोटर सूची में नाम सही करवाने,दिव्यांग व्यक्तियों की वोटें बनवाने व वोटें कटवाने संबंधी प्राप्त फार्मों की स्थिति का जायजा लिया। थोरी ने हिदायत की कि विशेष अभियान चलाकर अभी तक वोट बनवाने से वंचित युवकों व दिव्यांगों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि वे इस अधिकार का प्रयोग करने के समर्थ बन सकें। 

थोरी ने समीक्षा करते बताया कि जिले में 15 मई से 20 जून तक 
लोगों के घरों से फार्म एकत्र करने का अभियान चला था व 1 सितम्बर से 31 अक्तूबर तक समरी रिवीजन दौरान भी फार्म भरवाए गए थे। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि 1 सितम्बर तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर जिला संगरूर में 11 लाख 61 हजार 901 वोटर हैं जिनमें 6 लाख 18 हजार 13 पुरुष वोटर,5 लाख 43 हजार 85 महिला वोटर व 13 अन्य वोटर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिस लड़के या लड़की की आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की हो रही है उसको फार्म नंबर-6 भरवाकर वोटर बनने के लिए जागरूक किया जाए। बैठक दौरान अतिरिक्त जिला चुनाव अफसर राजदीप सिंह बराड़ व विक्रमजीत सिंह शेरगिल,ई.आर.ओ. कम एस.डी.एम. लहरा सूबा सिंह,ई.आर.ओ. कम एस.डी.एम. धूरी दीपक रूहेला,सहायक कमिश्रर इनायत,चुनाव तहसीलदार हरिंद्रपाल सिंह व सहायक इलैक्टोरल रजिस्ट्रेशन अफसर उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!