‘लाला जी ने देश की अखंडता के लिए दिया बलिदान’

Edited By bharti,Updated: 10 Sep, 2018 03:12 PM

lala ji sacrificed for the integrity of the country

‘पंजाब केसरी’ ग्रुप के संस्थापक व स्वतंत्रता सेनानी महान शहीद, सच्चाई के रक्षक लाला जगत नारायण...

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): ‘पंजाब केसरी’ ग्रुप के संस्थापक व स्वतंत्रता सेनानी महान शहीद, सच्चाई के रक्षक लाला जगत नारायण जी की 37वीं बरसी पर सब-आफिस बरनाला द्वारा बरनाला वैल्फेयर क्लब, श्री अरोड़वंश सभा व एस.डी. सभा के सहयोग से एस.एस.डी. कालेज बरनाला में सब-आफिस के इंचार्ज विवेक सिंधवानी के नेतृत्व में रक्तदान कैंप लगाया गया। मुख्य मेहमान स्टेट सूचना कमिश्रर पवन सिंगला थे, जबकि विशेष मेहमान एस.एस.पी. बरनाला हरजीत सिंह, पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा, सिविल सर्जन डा. जुगल किशोर, एस.डी. सभा के महासचिव एडवोकेट शिवदर्शन शर्मा व एस.एम.ओ. डाक्टर जसवीर सिंह औलख थे। पवन सिंगला ने रीबन काटकर रक्तदान कैंप का उद्घाटन किया। कैंप में 100 यूनिट रक्त सिविल अस्पताल की टीम ने एकत्र किया। इसके बाद मुख्य मेहमान द्वारा वातावरण को शुद्ध रखने के लिए कालेज के ग्राऊंड में वृक्ष लगाए गए। 

पवन सिंगला व एस.डी. सभा के अध्यक्ष डाक्टर भीमसेन गर्ग, एस.एस.पी. हरजीत सिंह, एडवोकेट शिवदर्शन शर्मा व पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा, इंचार्ज विवेक सिंधवानी ने संयुक्त रूप से कहा कि ‘पंजाब केसरी’ ग्रुप पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा के कामों में भी अग्रणीय भूमिका निभाता है। हाल ही में केरल में आई बाढ़ के कारण वहां बहुत अधिक नुक्सान हुआ है वहां के लोगों की सहायता करने के लिए ‘पंजाब केसरी’ ने प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फंड शुरू किया है। 10 दिनों में ही करोड़ों रुपए इस फंड के लिए एकत्र हो गए हैं। पूर्व सांसद व सीनियर एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि रक्त का एक ही रंग होता है रक्त का कोई धर्म मजहब नहीं होता। सारे मजहब के लोगों पर रक्त चढ़ जाता है इससे देश की एकता व अखंडता मजबूत होती है। 

ये लोग थे हाजिर  
एस.एम.ओ. डाक्टर जसवीर औलख, डाक्टर मनप्रीत सिंह सिद्धू, सीनियर कांग्रेसी नेता अमरजीत सिंह धालीवाल तपा, रशविन्द्र सिंह हनी, वैंकिज ग्रुप के ए.जी.एम. डाक्टर हरपाल सिंह व वैंकिज ग्रुप पुलेट डिवीजन के हैड डाक्टर राज कुमार, पोल्ट्री एसोसिएशन के प्रधान रघुबीर प्रकाश अग्रवाल तपा, पवन भूत तपा, जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सीनियर एडवोकेट रुपिन्द्र सिंह संधू, पूर्व सैनिक विंग के को-आर्डीनेटर इंजीनियर गुरजिन्द्र सिंह सिद्धू, नगर कौंसिल के अध्यक्ष संजीव शोरी, उपाध्यक्ष रघुबीर प्रकाश गर्ग, आस्था इंक्लेव के डायरैक्टर दीपक सोनी, डायरैक्टर लीगल सेवाएं पंजाब इन्द्रपाल गर्ग, सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंगला, क्षेत्र बरनाला के पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों के राजनीतिक सचिव गुरजीत बराड़, नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार शशि पक्खो, महासचिव व जिला बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट शिवदर्शन शर्मा, रेडीयंट प्लाजा के एम.डी. विष्णु सिंगला, सिटी कांग्रेस के अध्यक्ष मुनीश गर्ग काका, अवतार संधू, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार भोला अग्रवाल, ट्राईडैंट के अधिकारी रूपिंद्र गुप्ता, पोल्ट्री फार्मर नेता लाजपत राय गर्ग राजू व उनके पुत्र पेशल गर्ग पेशी, राजेश बांसल मप्पा व उनके पुत्र सूर्य बांसल, नगर कौंसलर महेश लोटा, राजू चौधरी, जतिन्द्र गोयल प्रभात गैस, यूनिवॢसटी कालेज के पिं्र्रसीपल डाक्टर राकेश जिंदल, इकबाल सिंह सरां, सैनेटरी इंस्पैक्टर संजय गुलाटी, अकाली नेता जतिन्द्र जिम्मी, राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजैब जवंधा व भरत मित्तल घोना, शिअद हिन्दू विंग के जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजीव गुप्ता लूबी, जिला भट्ठा मालकान एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजीव वर्मा रिंपी, वरिन्द्र गर्ग बिट्टू, वरुण बत्ता, यशपाल अरोड़ा, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा बीबी सुखजीत कौर सुक्खी, पार्षद इंदू मित्तल, शिव कुमार लव ठेकेदार, मलकीत सिंह मीता ठेकेदार, प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, ओंकार सूरत सिंह बाजवा, कुलदीप सिंह धालीवाल, जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान राकेश गोयल, जिला प्रापर्टी डीलर्ज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, गौतम आनंद गोयल, महावीर गोयल शैलर वाले, प्रेम रायसरिया, एंटी-करप्शन के चेयरमैन डा. विपन गुप्ता भदौड़, सुरेन्द्र कुमार आढ़तिया भदौड़, डाक्टर राजीव गर्ग,मुनीष दत्त शर्मा, गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष बसंत गोयल, महासचिव राजिन्द्र गार्गी, राकेश अग्रवाल, क्रांतिकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जिंदल, भाजपा के राज्य कार्यकारिणी मैंबर धीरज दधाहूर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बांसल नाणा, सांझा आसरा वैल्फेयर सोसायटी के  पूर्व अध्यक्ष कृष्ण बिट्टू, पार्षद यादविन्द्र सिंह बिट्टू दीवाना, किंग्ज ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंज के  डायरैक्टर हरदेव सिंह लीला बाजवा, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार राजू शर्मा, मार्कीट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन सोमनाथ मित्तल सहौरिया, युवराज प्लास्टिक के एम.डी. युवराज बांसल, रवि गर्ग, रेशम दुआ, विनोद दुआ, हरीश सिंधवानी, हैप्पी दुआ, अशोक दुआ व मास्टर प्रेम कुमार आदि। स्टेज की कार्रवाई सतीश सिंधवानी ने बाखूबी निभाई।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!