मांगों के हक में पैंशनरों ने डी.सी. दफ्तर समक्ष किया प्रदर्शन

Edited By bharti,Updated: 12 Oct, 2018 12:28 PM

demands pensioners d c office punjab news

पैंशनरों की मांगों को पंजाब सरकार द्वारा अनदेखा करने के कारण पंजाब गवर्नमैंट पैंशनर्ज ज्वाइंट फ्रंट ...

संगरूर(बेदी, हरजिन्दर): पैंशनरों की मांगों को पंजाब सरकार द्वारा अनदेखा करने के कारण पंजाब गवर्नमैंट पैंशनर्ज ज्वाइंट फ्रंट द्वारा बनाए गए संघर्ष तहत पैंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन जिला संगरूर की तरफ से संघर्ष के लिए बनाई गई 5 सदस्यीय समिति के सदस्यों कुलवंत सिंह उप चेयरमैन, जगजीत इन्द्र सिंह जिला प्रधान, आर.एल.पांधी जिला जनरल सचिव, राजकुमार अरोड़ा प्रधान संगरूर, प्रीतम सिंह प्रधान धूरी के नेतृत्व में जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स में एक विशाल रोष धरना दिया गया इससे पहले पैंशनरों ने शहर के बाजारों में से रोष मार्च भी निकाला। धरने में संगरूर, धूरी, अमरगढ़, शेरपुर, भवानीगढ़, दिड़बा, लहरागागा, मूनक, लौंगोवाल और सुनाम के पैंशनर्ज प्रधानों के नेतृत्व में भारी संख्या में शामिल हुए। इनके अलावा पैंशनर्ज भ्रातृ भाव संगठन बिजली बोर्ड के प्रांतीय प्रधान अविनाश शर्मा, पी.आर.टी.सी. के प्रधान उपकार सिंह, पुलिस पैंशनर्ज के प्रधान दलजीत सिंह के नेतृत्व में पैंशनर्ज भी शामिल हुए। 

मंच संचालन करते हुए आर.एल.पांधी जनरल सचिव ने पैंशनर्ज की मुख्य मांगों संबंधी बताया जिसमें 22 महीनों के महंगाई भत्तों का बकाया न देना, बनती महंगाई भत्तों की 4 किस्तें न देना, 6वें वेतन कमीशन की रिपोर्ट 1-1-2016 से लागू न करना, फिक्स मैडीकल भत्ता 2000 रुपए प्रति महीना न करना, माननीय अदालतों की तरफ से पैंशनरों के हक में दिए फैसलों को जनरलाइज करके लागू न करना व और भी लटकती मांगें जो सरकार को पहले ही भेजी हुई हैं, नही मानी गई। तो मांगों संबंधी पंजाब सरकार को डिप्टी कमिश्नर संगरूर के द्वारा मांग पत्र भेजा गया। अलग-अलग वक्ता कुलंवत सिंह उप चेयरमैन, जगजीत इन्द्र सिंह जिला प्रधान, राजकुमार अरोड़ा प्रधान संगरूर, प्रीतम सिंह प्रधान धूरी, जगमेल सिंह प्रधान लहरागागा, राम प्रकाश नागरी प्रधान सुनाम, प्रेम अग्रवाल प्रांतीय वित्त सचिव, प्रेम मोहन प्रधान लौंगोवाल और भ्रातृ भाव संगठन बिजली बोर्ड के राज्य प्रधान अविनाश शर्मा, पी.आर.टी.सी. के प्रधान उपकार सिंह, पुलिस पैंशनर्ज के प्रधान दलजीत सिंह ने सरकार विरुद्ध रोष प्रकट किया व सरकार को चेतावनी दी कि पैंशनरों की मांगें मानी जाएं नही तो और तीखे संघर्ष किए जाएंगे। रैली में नसीब चंद संगरूर, विजय कुमार भवानीगढ़, कृ ष्ण चंद, महेंद्र सिंह अमरगढ़, सोम नाथ धूरी, चेत राम ढिल्लों सुनाम, अमरीक सिंह लहरागागा, गिरधारी लाल दिड़बा, मुकन्दी लाल लौंगोवाल ने भी संबोधित किया। रैली में रविन्द्र गुड्डू, हरविन्दर सिंह , ओ.पी.खिपल, गुरिन्दरजीत सिंह वालिया, अश्विनी मोदगिल, सुरेश सिंगला, कर्म सिंह मान, हरबंस सिंह सोढी, सविंद्र सिंह आनंद, साधू सिंह धूरी व और पैंशनर्ज साथी भी शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!