अधिकारियों की मिलीभगत से धान की अधिक की जा रही भर्ती का पर्दाफाश

Edited By bharti,Updated: 22 Oct, 2018 12:45 PM

bribe of more recruitment of paddy in collusion with officials

गांव गहलां की अनाज मंडी में आज उस समय हंगामा हो गया जब किसानों ने धान की हो रही अधिक तुलाई....

भवानीगढ़ (विकास, संजीव): गांव गहलां की अनाज मंडी में आज उस समय हंगामा हो गया जब किसानों ने धान की हो रही अधिक तुलाई का पर्दाफाश कर खरीद एजैंसियों और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।इस मौके भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के नेता गुरदेव सिंह आलोअरख, जोगिन्द्र सिंह, निर्भय सिंह, केवल सिंह दयालगढ़, शिंदर सिंह दयालगढ़, हरपाल सिंह, साहद अली, गुरदीप सिंह, गुरजंट सिंह, तरलोक सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह आदि ने आरोप लगाया कि गहला मंडी में संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से निर्धारित वजन से अधिक धान की भरती कर सरेआम किसानों की लूट की जा रही है। 

भड़के किसानों ने मौके पर मार्कीट कमेटी के कर्मचारियों की उपस्थिति में जब भरी बोरियों का तोल चैक किया तो 500 ग्राम से 1 किलो तक वजन अधिक पाया गया। इसके अलावा किसानों ने बताया कि उनसे खाली बारदाने का वजन 700 ग्राम काटा जाता है परंतु वास्तव मे खाली बारदाना सिर्फ 460 ग्राम का है। किसानों ने कहा कि एक तो किसान पहले ही कर्जाई हुआ पड़ा है ऊपर से मंडियों में किसानों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। भाकियू नेताओं ने कहा कि पूरा मामला यूनियन में विचार कर सख्त एक्शन लिया जाएगा। उधर मौके पर उपस्थित मार्कीट कमेटी के कर्मचारियों का कहना था कि तोल अधिक जरूर है परन्तु उतना नहीं जितना किसान कह रहे हैं। उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कंडे में तकनीकी खराबी कारण तोल अधिक हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी माप-तोल विभाग की बनती है।

अधिक तोल होने बारे मुझे किसानों ने भी सूचना दी है जिसकी जांच करवाई जाएगी। आरोपी पाए जाने पर किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा व सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-सुरिन्दर सिंह, सैक्रेटरी मार्कीट कमेटी, भवानीगढ़
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!