मनरेगा में घपले के आरोप में महिला सरपंच, पंच और ग्राम सेवक समेत 5 नामजद

Edited By Tania pathak,Updated: 22 Sep, 2020 07:32 PM

5 named including sarpanch panch and village servant for alleged scam

इस संबंधी जानकारी देते पुलिस चैक पोस्ट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पवित्र सिंह ने बताया कि जगपाल सिंह निवासी...

भवानीगढ़ (कांसल): जिला पुलिस प्रमुख संगरूर के निर्देशों की पालना करते स्थानीय पुलिस ने मनरेगा स्कीम की राशि में कथित घपलेबाज़ी करने के आरोप में गाँव नूरपुरा की महिला सरपंच, ग्राम सेवक और एक पंच समेत 5 व्यक्तियों विरुद्ध मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ।

इस संबंधी जानकारी देते पुलिस चैक पोस्ट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पवित्र सिंह ने बताया कि जगपाल सिंह निवासी गाँव नूरपुरा और ओर गाँव वासियों की तरफ से पुलिस प्रमुख संगरूर को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि गाँव की सरपंच सुखविन्दर कौर, ग्राम सेवक मक्खण सिंह और पंच बख्शीश सिंह ने गाँव में मनरेगा स्कीम के अंतर्गत आई राशि को जाली हाज़िरियों के चलते अपने रिश्तेदारों और चहेते के खातों में डालकर घपलेबाजी की है। पुलिस प्रमुख के निर्देशों अनुसार गाँव वासियों की शिकायत पर कार्यवाही करते गांव की सरपंच सुखविन्दर कौर, ग्राम सेवक मक्खण सिंह, पंच बख्शीश सिंह, बख्शीश सिंह पंच के पुत्र भुपिन्दर सिंह और गुरदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह सभी विरुद्ध कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।    

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!