ओलावृष्टि व वर्षा से किसानों की 1100 एकड़ गेहूं का नुक्सान

Edited By Vaneet,Updated: 19 Apr, 2019 09:42 AM

1100 acres of wheat loss of farmers by hail and rain

कस्बा भदौड़ व साथ लगते गांवों में भारी वर्षा व ओलावृष्टि से किसानों का नुक्सान हो गया। यदि बात गांव जंगीआना के किसानों की की जाए तो यहां ....

बरनाला(ब्यूरो): कस्बा भदौड़ व साथ लगते गांवों में भारी वर्षा व ओलावृष्टि से किसानों का नुक्सान हो गया। यदि बात गांव जंगीआना के किसानों की की जाए तो यहां ओलावृष्टि के कारण 1100 एकड़ गेहूं की फसल क्षतिग्रस्त हो गई। समीपी गांवों में भारी वर्षा से कटाई के लिए खड़ी गेहूं को भारी नुक्सान पहुंचा है, बाद दोपहर पड़ी भारी वर्षा व ओलावृष्टि कारण गांव जंगीआना में फसलों का भारी नुक्सान हो गया। 

गांव जंगीआना के किसानों गुरचरण सिंह, सरपंच जगतार सिंह, दविन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच कर्मजीत सिंह नीटा, लखा सिंह, कर्मजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह व परमजीत सिंह, गुरबचन सिंह, गुरतेज सिंह, भोला सिंह, सतनाम सिंह ने बताया कि आज हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों का 80 प्रतिशत नुक्सान हो गया है। इसके अलावा हरे चारे व बरसीम का नुक्सान हो गया है। गांव के किसानों ने गिरदावरी करवाकर सरकार से मुआवजे की मांग की है।  

गत दिवस गांव जंगीआना में ओलावृष्टि व वर्षा के कारण हुए नुक्सान संबंधी आज मैंने गांव जंगीआना में जसविंद्रपाल सिंह चीफ एग्रीकल्चर अफसर बरनाला, ए.डी.ओ. गुरचरण सिंह के साथ दौरा किया। बरनाला के डी.सी. साहिब द्वारा स्पैशल गिरदवारी करने के ऑर्डर आ गए थे। हम उसकी कल से गिरदवारी कर किसानों के हुए नुक्सान की रिपोर्ट बनाकर भेज देंगे। -नरपिन्द्र पाल ङ्क्षंसह बड़ैंच,नायब तहसीलदार 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!