दूसरे दिन भी गिरती रही मिट्टी, बिजली-पानी की सप्लाई प्रभावित

Edited By swetha,Updated: 25 Sep, 2018 05:53 PM

soil electricity and water supply affected the second day

शहर की प्रमुख सड़क मॉल रोड पर कमिश्नर निवास के बाहर गत दिवस मूसलाधार बारिश में 25 फुट सड़क धंस गई थी। सोमवार को भी धंसी सड़क के साथ में मिट्टी गिरती रही पर सारा दिन अधिकारी यह सोचते रहे कि क्या करें कैसे करें और कौन करेगा।

अमृतसर(रमन): शहर की प्रमुख सड़क मॉल रोड पर कमिश्नर निवास के बाहर गत दिवस मूसलाधार बारिश में 25 फुट सड़क धंस गई थी। सोमवार को भी धंसी सड़क के साथ में मिट्टी गिरती रही पर सारा दिन अधिकारी यह सोचते रहे कि क्या करें कैसे करें और कौन करेगा।

इस सबको देखकर कमिश्नर सोनाली गिरि निगम में चल रही मेयर एवं मैडम सिद्धू की पार्षदों के साथ चल रही बैठक को निपटा कर मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके पी.डब्ल्यू.डी. के एक्सियन सोढी, पावरकॉम के अधिकारियों, निगम अधिकारियों से बैठक की। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू, मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू भी वहां पर पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि शहर की डिस्लिटिंग के कारण मूसलाधार बारिश का पानी ज्यादा देर सड़कों पर नहीं ठहरा जोकि निगम प्रशासन की उपलब्धि है।

इसके बाद उन्होंने घटना स्थल का दौरा किया जहां पर जायजा लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क को चालू करने के साथ ही उन कारणों की जांच करवाने को कहा जिससे सड़क धंस गई है ताकि संबंधित एजैंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि सारी रात मेयर, कमिश्नर के निर्देशों पर अधिकारी सारी रात सड़कों पर थे। वहीं सड़क को ठीक होने में एक माह का समय लग जाएगा। उक्त इलाके में बी.आर.टी.एस. बस का भी रूट है। सड़क धंसने से सैलिब्रेशन मॉल से लेकर लॉरैंस रोड तक का रूट बंद कर दिया गया है और आसपास के इलाकों में बिजली-पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है। 

पूर्व स्थानीय निकाय ‘टाइल मंत्री’ बताएं पिछले 10 वर्षों में यह विकास करवाया : डा. सिद्धू
डा. सिद्धू ने कहा कि बी.आर.टी.एस. प्रोजैक्ट के दौरान रेन वाटर हार्वैसिं्टग सिस्टम नहीं डाला गया। पिछली सरकार ने पिछले 10 सालों में गलतियां ही गलतियां की हैं जिसका खामियाजा लोग आज भुगत रहे हैं। जो भी शहर में प्रोजैक्ट चलता था उसे निगम को बताया नहीं गया। रिलायंस के अलावा कई कंपनियों ने रातों-रात सड़क खोद डाली टाइलों को लगाने के लिए शहर में 4 हजार पेड़ काट डाले गए। पेड़ जमीन से जुड़े होते हैं। उनकी जड़ें धरती को संभालती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व स्थानीय निकाय ‘टाइल मंत्री’ खुद देख लें और बताएं कि पिछले 10 वर्षों में आपने यह विकास करवाया है। 

पूर्व मेयर पैनोरमा में छुपकर बैठा रहता था

उन्होंने पूर्व मेयर पर भी के बरे में कहा  कि स्थानीय निकाय मंत्री के कारण पहला मेयर पैनोरमा में छुपकर बैठा रहता था। वहीं उन्होंने मेयर रिंटू की तरफ इशारा  करते हुए कहा कि यह है हमारा मेयर देखो जब लोगों को समस्या आई तो खुद सड़क पर आकर अधिकारियों को निर्देश दे रहा है।

‘सोनाली तुम मेरे पास आकर रहो’
सड़क धंसने को लेकर साथ में कमिश्नर निवास के होने को लेकर वहां पर वाटर सप्लाई सीवेरज एवं बिजली का कनैक्शन भी बंद पड़ा है। इसको लेकर मेयर रिंटू एवं मैडम सिद्धू ने कहा कि आपने घर खाली नहीं किया जिससे कमिश्नर ने हंसी में बात टाल दी पर डा. सिद्धू ने कहा कि सोनाली तुम मेरे पास आकर रहो यहां रहना खतरे से खाली नहीं है।

पहले जगह को लैवल पर लाएंगे, उसके बाद जांच करके लेंगे एक्शन : गिरि
निगम कमिश्नर सोनाली गिरि ने बताया कि उक्त स्थल से सीवरेज प्लग कर दिए गए हैं। पहले इस जगह को लैवल पर लाया जाएगा ताकि और कोई नुक्सान न हो उसके बाद जांच होगी कि कौन इसका जिम्मेदार है। जो भी इसमें दोषी पाया गया उसे बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय इलाके में पानी की सप्लाई भी शुरू करवा दी गई है। इस सड़क को बनने के लिए एक माह का समय लग जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!