चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Edited By swetha,Updated: 13 Sep, 2018 11:54 AM

notice to teacher

जिला प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले एक दर्जन से अधिक अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि अध्यापकों ने चुनाव ड्यूटी संबंधी ढिलमुल नीति इस्तेमाल की तो संबंधित अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल...

अमृतसर(दलजीत): जिला प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहने वाले एक दर्जन से अधिक अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि अध्यापकों ने चुनाव ड्यूटी संबंधी ढिलमुल नीति इस्तेमाल की तो संबंधित अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जानकारी के अनुसार जिला चुनाव अधिकारी कम-डिप्टी-कमिश्नर कमलदीप सिंह संघा द्वारा चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहने के संबंध में सरकारी मिडल स्कूल कोटली ढोले शाह की अध्यापक जसजीत कौर, सरकारी मिडल स्कूल कृष्णा नगर की अध्यापक सीमा मदान, सरकारी मिडल स्कूल कृष्ण नगर की अध्यापिका रणदीप कौर, सरकारी मिडल स्कूल लिद्धड से बलदेव सिंह, सरकारी मिडल स्कूल लौहारका खुर्द से ऊधम सिंह, सरकारी मिडल स्कूल मलकपुर से बलराज सिंह, सरकारी मिडल स्कूल मरड़ीकलां से प्रियंका, सरकारी मिडल स्कूल महसमपुरा से सतनाम सिंह, सरकारी मिडल स्कूल मेहता चौक से सुषमा, सरकारी मिडल स्कूल माडल टाऊन से किरण हांडा, सरकारी मिडल स्कूल बहराम से मनजीत कौर, सरकारी मिडल स्कूल नबीपुर से सर्बजीत कौर, सरकारी मिडल स्कूल नंगली कलां से बलजीत कौर, सरकारी मिडल स्कूल नत्थूपुरा से सीमा रानी, गवर्नमैंट इन-सर्विस ट्रेनिंग सैंटर रामबाग से लैक्चरर राकेश कुमार, संदीप चौधरी, जतिन्दर कौर, रानी रानी, स्वराज कौर, मनमीत कौर आदि अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी सलविंदर सिंह समरा ने कहा कि संबंधित अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस तालीम करवाए जा रहे हैं। चुनाव ड्यूटी में अध्यापक लापरवाही न बरतें, जिन अध्यापकों की चुनाव में ड्यूटी लगी है, वह अध्यापक तनदेही के साथ ड्यूटी निभाएं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!