सिद्धू के जरिए मोदी का अकाली दल को संकेत,क्या रंग लाएगा ये फैसला?

Edited By Updated: 25 Jun, 2016 03:15 PM

navjot sidhu stages a comeback into punjab politics nominated to state bjp core team

बी.जे.पी. ने राज्यसभा मैंबर नवजोत सिंह सिद्धू को प्रांतीय राजनीति में फिर से सक्रिय कर अकाली दल को सख्त संदेश दिया है।

चंडीगढ़ः बी.जे.पी. ने राज्यसभा मैंबर नवजोत सिंह सिद्धू को  प्रांतीय राजनीति में फिर से सक्रिय कर अकाली दल को सख्त संदेश दिया है। बी.जे.पी. ने सिद्धू को भाजपा की कोर कमेटी में शामिल कर अनिल जोशी की छटनी कर दी है। वहीं सिद्धू को पंजाब में फिर से लाना कैसे फायदेमंद होगा ये तो वक्त ही बताएगा।

गौरतलब है कि सिद्धू और उनकी पत्नी पंजाब की मुख्य संसदीय सचिव (सी.पी.एस.) व कॉमेडी किंग नवजोत सिद्धू की पत्नी  द्वारा शिरोमणि अकाली दल के साथ नोक-झोंक  चल रही है। बी.जे.पी. जहां अकाली दल के साथ अच्छे संबंध होने के दावे कर रही है वहीं दूसरी अोर  सिद्धू का पंजाब की राजनीति में सक्रिय होना बड़े सवाल खड़े करता है।

सिद्धू ने अकाली दल के खिलाफ काफी समय से बगावत का झंडा उठा रखा है। सिद्धू दम्पति हमेशा अारोप लगाती आ रही है कि अमृतसर के कुछ प्रोजैक्टों को सरकार ने जानबूझकर लटकाया हुअा है। बीबी सिद्धू ने तो आगामी विधानसभा चुनाव में अकाली दल के साथ गठबंधन को ‘आत्मघाती ’ तक इकरार दे दिया था। उन्होंने भाजपा द्वारा अकाली दल के साथ फिर गठजोड किए जाने की सूरत में चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था।

इस दौरान सिद्धू के ‘आप ’ में जाने की अफवाहों के बावजूद भाजपा ने उन्हें राज्यसभा मैंबर बनाकर उनकी राजनीतिक वापसी कर उन्हें कोर  ग्रुप में शामिल कर प्रांतीय राजनीति में अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही बी.जे.पी. ने संकेत दिया है कि भविष्य में पार्टी अपने तौर पर किस्मत आजमाने के लिए  तैयारी  जारी रखेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!