जम्मू-कश्मीर गवर्नर के सलाहकार फारूक खान श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

Edited By Vatika,Updated: 14 Oct, 2019 10:47 AM

farooq khan bowed down at sri harimandir sahib

श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे जम्मू-कश्मीर गवर्नर के सलाहकार फारूक खान ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी विश्व के सांझे

अमृतसर (दीपक) : श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे जम्मू-कश्मीर गवर्नर के सलाहकार फारूक खान ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी विश्व के सांझे रहबर हैं और उनकी शिक्षाएं शांति और भाईचारक सांझ के साथ जोड़ती हैं। गुरु साहिब का 550वां प्रकाश पर्व बेहद खास मौका है, जिसमें जम्मू-कश्मीर में भी समागम करवाए जाएंगे। जम्मू-यूनिवर्सिटी में गुरु साहिब के नाम पर चेयर स्थापित करने के लिए भी प्रयत्न करेंगे।

इस दौरान शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने फारूक खान का स्वागत किया और गवर्नर सत्यपाल मलिक के नाम पर एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें जम्मू-कश्मीर में सिखों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग की गई है, भाई लौंगोवाल ने कहा कि वहां रह रहे सिखों को अल्पसंख्यक का दर्जा न होने से कई अधिकारों से वंचित रहना पड़ रहा है। सरकारी नौकरियां और कई स्कीमों भी नहीं मिलतीं। इसलिए सिखों को वहां सिखों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में वहां सिख मिशन के लिए जमीन देने की मांग भी की गई है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जमीन देती है तो वहां विशाल इमारत तैयार कर गुरु साहिब की शिक्षाएं का सक्रियता से प्रचार किया जाएगा। इस पर फारूक खान ने मांगों को लेकर गवर्नर से बात करने का भरोसा दिलाया।

वहीं फारूक खान को भाई लौंगोवाल, डा. रूप सिंह, सुखवरश सिंह पन्नू, मनजीत सिंह बाठ, महिंद्र सिंह, सुखदेव सिंह भूराकोहना और मैनेजर जसविन्दर सिंह दीनपुर ने श्री हरिमंदिर साहिब का सुनहरा माडल और सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जसविन्दर सिंह जस्सी, दर्शन सिंह पी.ए., अजीत सिंह जम्मू,  जगतार सिंह, नरिन्दर सिंह, जसपाल सिंह आदि मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!