1844 कनैक्शनों की चैकिंग, 86 बिजली चोर काबू

Edited By swetha,Updated: 04 Jun, 2018 12:01 PM

checking of electricity connection

पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लि. द्वारा बार्डरजोन चीफ इंजीनियर के दिशा- निर्देशों पर सब-अर्बन व सिटी सॢकलों के इलाकों में सुबह चैकिंग की। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए विभाग की ओर से लगातार छापामारी की जा रही है। उक्त अभियान के तहत विभाग की टीमों...

अमृतसर(रमन): पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लि. द्वारा बार्डरजोन चीफ इंजीनियर के दिशा- निर्देशों पर सब-अर्बन व सिटी सॢकलों के इलाकों में सुबह चैकिंग की। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए विभाग की ओर से लगातार छापामारी की जा रही है। उक्त अभियान के तहत विभाग की टीमों द्वारा सब-अर्बन सर्किल अमृतसर में की गई दबिश के दौरान विभिन्न डिविजनों के क्षेत्रों में बिजली चोरी पकड़कर 11 लाख 13 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। पूरे सॢकल में विभाग की टीमों द्वारा 1844 कनैक्शन चैक किए गए, जिसमें से 86 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पाया गया है। 

 

अमृतसर ईस्ट में विभाग द्वारा चैकिंग के दौरान 482 कनैक्शन चैक किए गए। इसमें 22 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते काबू किया गया है। जिन्हें विभाग की ओर से 2 लाख 90 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। इसी तरह वेस्ट में 270 कनैक्शन चैक किए गए हैं, जिसमें 12 उपभोक्ताओं के कुंडी कनैक्शन पकड़े गए हैं, जिन्हें 1 लाख 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह से सिटी सर्लकि अमृतसर में इस छापामारी के दौरान 210 कनैक्शनों की चैकिंग की गई और बिजली चोरी करने वाले 13 उपभोक्ताओं को 87 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

 

इसी तरह सब-अर्बन में 367 घरों में दबिश देते हुए 27 केस बिजली चोरी के पकड़ते हुए 4 लाख 16 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। अजनाला डिविजन में की गई चैकिंग के दौरान 350 कनैक्शनों की चैकिंग में 8 केस चोरी के पकड़े गए हैं, जिन्हें विभाग की ओर से 1 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह जंडियाला में हुई छापामारी में टीमों को सफलता मिली है। 375 कनैक्शनों की चैकिंग करते हुए कर्मचारियों ने 17 केस चोरी के पकड़ते हुए 1 लाख 47 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। 

 

सर्किल तरनतारन में 273 कनैक्शनों की चैकिंग में बिजली चोरी के18 केस पकड़े गए, जिन्हें विभाग की ओर से 2 लाख 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। गुरदासपुर में की गई छापामारी के दौरान भी बिजली चोरी करने वाले 156 उपभोक्ताओं को काबू करते हुए 9 लाख 95 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बटाला सिटी में 530 कनैक्शनों की चैकिंग से 24 बिजली चोरों को 3 लाख 45 हजार रुपए लगाया।

 

इसी तरह बटाला सब-अर्बन में 217 कनैक्शनों की चैकिंग में 15 उपभोक्ताओं को एक लाख 46 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया है। धारीवाल में 22 बिजली चोरी के केसों पर 1 लाख, 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह गुरदासपुर में 22 केसों पर 90 हजार, पठानकोट सिटी में 14 कनैक्शनों पर बिजली चोरी का 76 हजार, सब-अर्बन पठानकोट में 15 केसों पर 87 हजार और कादियां में 1 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है। 

 

बिजली कर्मचारियों ने बनाई विडियो
सुबह जब 5 बजे बिजली कर्मचारियों ने बिजली चोरी करने वाले लोगों के घर के दरवाजों को खटखटाया तो लोग घबराकर हक्के-बक्के रह गए। बिजली कर्मियों द्वारा बिजली चोरी करते लोगों को विडियो भी बनाई, ताकि कोई बिजली चोरी को लेकर झूठ न बोल पाए। रविवार का दिन लोगों के लिए बिजली चोरी करने के लिए महंगा पड़ा । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!