एम.एच.-वन टी.वी. चैनल के मालिक, प्रोड्यूसर, डायरैक्टर व प्रचारक पर केस दर्ज

Edited By swetha,Updated: 05 Dec, 2019 11:39 AM

case filed against mh one tv channel owner producer director and publicist

एम.एच.-वन टी.वी. चैनल पर गत दिनों प्रसारित कार्यक्रम के दौरान भगवान वाल्मीकि के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर चैनल के मालिक, प्रोडयूसर, डायरैक्टर व वैष्णो देवी मंदिर के प्रचारक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

अमृतसर(टोडरमल्ल): एम.एच.-वन टी.वी. चैनल पर गत दिनों प्रसारित कार्यक्रम के दौरान भगवान वाल्मीकि के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर चैनल के मालिक, प्रोडयूसर, डायरैक्टर व वैष्णो देवी मंदिर के प्रचारक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इस मामले को लेकर भगवान वाल्मीकि चौक में जुटे वाल्मीकि संगठनों के नेताओं के साथ शिकायतकत्र्ता मेघनाथ, कुमार दर्शन, प्रदीप बब्बर, रविन्द्र हंस, पवन द्राविड, शशि गिल आदि ने बताया कि 19 नवम्बर 2019 को एम.एच.-वन चैनल पर सुबह के प्रसारण में प्रचारक ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर थाना सदर में 3 दिसम्बर को धारा 295-ए, 120 बी के अधीन उक्त लोगों पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले से थाना सदर में दर्ज ऐसे ही मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं वाल्मीकि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अन्य चैनलों पर भी केंद्र सरकार ठोस कदम उठाए। इस मौके पर सुनील मट्टू, राज कुमार, सन्नी दानव, आर.के. सफरी, सन्नी जैक्सन, विशाल चौहान, शबीर द्राविड, सुरिन्द्र गिल आदि उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!