दुबई के गुरुद्वारा गुरू नानक दरबार में भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल हुए नतमस्तक

Edited By Vaneet,Updated: 13 Feb, 2019 06:25 PM

bhai gobind singh longowal gurdwara guru nanak darbar dubai

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल दुबई के गुरुद्वारा गुरू नानक दरबार में नतमस्तक हुए। भाई लोंगोवाल....

अमृतसर(दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल दुबई के गुरुद्वारा गुरू नानक दरबार में नतमस्तक हुए। भाई लोंगोवाल के दुबई में पहुंचने पर गुरुद्वारा गुरू नानक दरबार की प्रशासनिक कमेटी और वहां की संगत ने जोरदार स्वागत किया। भाई लोंगोवाल ने कहा कि सिख कौम अपनी मेहतन और ईमानदारी की वजह से आज सारी दुनिया में नाम कमा  रही है, और श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं नाम जपो, किरत करो और बांट छको को दुनिया के कोने-कोने में फैलाया हुआ है। 

आज दुनिया में जो प्रगति हो रही है इसमें सबसे अधिक योगदान सिखों का है। भाई लोंगोवाल ने दुबई की संगत को श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश गुरुपर्व में बढ़-चढ़ कर सम्मिलन करने का न्योता भी दिया। इस मौके शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल को दुबई के गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों की तरफ से गुरू बखशीश सिरोपा  देकर सम्मानित किया गया। भाई लोंगोवाल ने गुरुद्वारा साहिब की विजिटर बुक में अपने शुभ विचार भी लिखे। इस मौके अतिरिक्त सचिव परमजीत सिंह सरोया, पूर्व अतिरिक्त सचिव जगजीत सिंह जग्गी, दर्शन सिंह लोंगोवाल पी.ए. और संगत मौजूद थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!