बलदेव सिंह साथियों सहित 3 को दोबारा भेजा जेल

Edited By Sunita sarangal,Updated: 11 Oct, 2019 12:58 PM

baldev singh along with his companions sent to jail again

डेरा ब्यास खिलाफ रोष धरने से गिरफ्तार किए गए लोक भलाई इंसाफ वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान भाई बलदेव सिंह सिरसा सहित 6 साथियों को 10 अक्तूबर तक ज्यूडीशियल हिरासत में....

बाबा बकाला साहिब(अठौला): डेरा ब्यास खिलाफ रोष धरने से गिरफ्तार किए गए लोक भलाई इंसाफ वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान भाई बलदेव सिंह सिरसा सहित 6 साथियों को 10 अक्तूबर तक ज्यूडीशियल हिरासत में रखने के बाद भारी पुलिस सुरक्षा प्रबंधों अधीन हरकिशन सिंह डी.एस.पी. बाबा बकाला साहिब, स्वर्णपाल सिंह थाना प्रमुख ब्यास के नेतृत्व में माननीय एस.डी.एम. बाबा बकाला साहिब की अदालत में पेश किया गया, जहां भाई सिरसा ने जमानत करवाने से साफ इंकार कर दिया।
PunjabKesari, Baldev Singh along with his companions sent to jail again
इस दौरान ही माननीय एस.डी.एम. मेजर डा. सुमित ने भाई बलदेव सिंह सिरसा और उनके 2 अन्य साथियों हरजिन्द्र सिंह, मक्खन सिंह को 14 अक्तूबर तक जेल भेजने का आदेश सुनाया है जबकि 3 साथियों नरजिन्द्र सिंह लाली, जलविन्द्र सिंह, रणजीत सिंह की जमानत मंजूर कर ली है। बाद में भाई सिरसा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह हक और सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए जमानत नहीं करवाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी मौके कार के शीशे भी तोड़े हैं और 27 हजार के करीब नकदी, 2 मोटरसाइकिल, एक ट्राली, एक टैंकर, सी.सी.टी.वी. कैमरा और जमीन से संबंधित कागज भी ले गई है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित किसानों को इंसाफ नहीं मिल जाता, हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

इस दौरान ही भाई सिरसा की पेशी मौके सिख यूथ फैडरेशन के प्रधान भाई परमजीत सिंह मंड, भाई दिलबाग सिंह गुरदासपुर, किसान भलाई वैल्फेयर सोसायटी के सचिव बाई यशवंत सिंह, हरदेव सिंह, जसविन्द्र सिंह, श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार समिति के भाई हरजीत सिंह पठानकोट, गुरदीप सिंह, दल खालसा के भाई कुलदीप सिंह, जागीर सिंह, अमरजीत सिंह, भाई सिरसा के सुपुत्र भाई महताब सिंह, जसबीर सिंह, बीबी मनजीत कौर, जसबीर कौर बुताला, जसबीर कौर, रणजीत कौर, कुलबीर कौर आदि ने मांग की कि भाई सिरसा और साथियों को बाइज्जत रिहा किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!