अमृतसर से राजपुरा तक फैला बैकलॉग एंट्री से डी.एल. बनाने का गौरखधंधा

Edited By swetha,Updated: 29 Oct, 2018 04:11 PM

automated driving test track scam amritsar

अमृतसर जिले के ऑटोमैटिड ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर आर.टी.ए. सैक्रेटरी रजनीश अरोड़ा की तरफ से पकड़े गए जाली ड्राइविंग लाइसैंस घोटाले में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। पता चला है कि बैकलॉग एंट्री व फोटो एडिट करके प्रिंट निकालने का यह गौरख धंधा अमृतसर...

अमृतसर (नीरज):अमृतसर जिले के ऑटोमैटिड ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर आर.टी.ए. सैक्रेटरी रजनीश अरोड़ा की तरफ से पकड़े गए जाली ड्राइविंग लाइसैंस घोटाले में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। पता चला है कि बैकलॉग एंट्री व फोटो एडिट करके प्रिंट निकालने का यह गौरख धंधा अमृतसर से राजपुरा तक फैला  है। इसमें ट्रांसपोर्ट विभाग के कुछ कर्मचारियों व प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के अलावा सबसे बड़ी भूमिका उन एजैंटों की तरफ से निभाई जा रही है जो इन ग्राहक लेकर आते हैं और मोटी रकम गलत दस्तावेजों से ड्राइविंग लाइसैंस बनाने के लिए देते हैं। 

जानकारी के अनुसार अमृतसर में आर.टी.ए. सैक्रेटरी रजनीश अरोड़ा की तरफ से स्टैनों पवन कुमार की तरफ से की गई मौजूदा समय के साथ-साथ पिछले वर्षों की एंट्रियों की भी जांच शुरू की जा रही है। बैकलॉग एंट्री से ड्राइविंग लाइसैंस बनाने का मामला ट्रांसपोर्ट मंत्री को भी पता चल चुका है। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने भी स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को सभी जिलों में बैकलॉग एंट्रियों की जांच करने के आदेश दे दिए हैं। पता चला है कि होशियारपुर जिले में तो इस मामले में एफ.आई.आर. तक दर्ज करवाई जा चुकी है और राजपुरा में भी इस मामले की जांच गहराई के साथ की जा रही है।

अमृतसर के 2 बड़े एजैंटों के नाम चर्चा में
बैकलॉग एंट्री के जरिए ड्राइविंग लाइसैंस बनाने के गौरखधंधे में अमृतसर के 2 नामी एजैंटों का नाम इस समय चर्चा में चल रहा है जो इस प्रकार के काम करने में माहिर हैं और आर.टी.ए. दफ्तर में तैनात कर्मचारियों के साथ सांठगाठ किए हुए हैं। इनमें से एक एजैंट ने तो अपने पास डी.टी.ओ. दफ्तर का पुराना रिकार्ड तक रखा हुआ है। इसकी भी काफी चर्चा है यह एजैंट अमृतसर के 1-2 नेताओं का नाम भी खूब प्रयोग करते हैं। यह एजैंट इतने ताकतवर बन चुके हैं कि आर.टी.ए. दफ्तर के कर्मचारियों यहां तक कि आर.टी.ए. सैक्रेटरी तक का तबादला करने का भी दावा करते हैं ।

कैसे होती है बैकलॉग एंट्री

बिना किसी पुराने लाइसैंस के किसी भी व्यक्ति को नया लाइसैंस जारी करवा देना इसी को बैकलॉग एंट्री कहते हैं। जानकारी के अनुसार प्राइवेट कंपनी के कुछ कर्मचारी ट्रांसपोर्ट  विभाग के कुछ कर्मचारियों व एजैंटों के साथ मिलकर किसी पुराने ड्राइविंग लाइसैंस का नंबर  दर्ज किया जाता है जिसके बाद ऑनलाइन एंट्री में आवेदक की असली जानकारी दर्ज की जाती है और फिर उसके असली पते पर लाइसैंस जारी करवा दिया जाता है। सूत्रों की मानें तो मौजूदा समय में बैकलॉग एंट्री करने वाले कर्मचारी पूरे राज्य में सरगर्म हैं और आपस में तालमेल के साथ चल रहे हैं। व्हाट्सएप पर आवेदक की सारी डिटेल दूसरे जिले में काम करने वाले कर्मचारी के पास भेजी जाती है जहां पर गलत बैकलॉग करके अपने-अपने हिस्से की भूमिका निभाई जाती है। 

लुधियाना में सैक्रेटरी आर.टी.ए. लवजीत कलसी ने दर्ज करवाया पर्चा गलत दस्तावेजों से ड्राइविंग लाइसैंस बनाने का मामला लुधियाना में भी पकड़ा जा चुका है जहां सैक्रेटरी आर.टी.ए. लवजीत कौर कलसी की सतर्कता के चलते उन स्मार्ट चिप कंपनी के प्राइवेट कर्मचारियों को पकड़ लिया गया जो गलत दस्तावेजों से ड्राइविंग लाइसैंस बनाने की फिराक में थे। लुधियाना में भी सैक्रेटरी आर.टी.ए. लवजीत कौर कलसी की तरफ से बैकलॉग एंट्रियों पर पूरी नजर रखी जा रही है ताकि कोई भी कर्मचारी इस प्रकार की हिमाकत लुधियाना जिले में न कर सके। ज्ञात रहे कि लवजीत कौर कलसी ने अमृतसर जिले में बतौर डी.टी.ओ. के पद पर तैनाती के दौरान अमृतसर के डाक्टर व एजैंट के खिलाफ पर्चा दर्ज करवाया था।

क्या कहना है गण्यमान्यों का

अमृतसर जिले में आर.टी.ए. सैक्रेटरी की तरफ से ऑटोमैटिड ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर बैकलॉग एंट्रियों का केस पकड़े जाने का मामला मेरे ध्यान में है और उस पर नजर रखी जा रही है। इस मामले में राजनीतिक दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी। इससे पहले होशियारपुर में बैकलॉग एंट्री करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जा चुकी है। - अरुणा चौधरी, ट्रांसपोर्ट मंत्री पंजाब

चाहे ट्रांसपोर्ट विभाग हो या फिर कोई अन्य विभाग सरकारी रिकार्ड खुर्दबुर्द करने व गलत काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। आर.टी.ए. दफ्तर में इस प्रकार के घपले होने संबंधी सूचना पहले भी मिल रही थी। इसकी बारीकी से जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा एजैंटों को भी पकड़ा जाएगा जो लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। - कमलदीप सिंह संघा, जिला मैजिस्ट्रेट व डिप्टी कमिश्नर अमृतसर

बैकलॉग एंट्री से ड्राइविंग लाइसैंस बनाने के मामले की जांच पूरी गहराई के साथ की जा रही है और इसके हर एक पहलू को बारीकी के साथ चैक किया जा रहा है। पिछले वर्षों के दौरान स्टैनों पवन की तरफ से की गई एंट्रियों की भी जांच की जा रही है।- रजनीश अरोड़ा, आर.टी.ए. सैक्रेटरी जिला अमृतसर

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!