पाक से संदिग्धों की घुसपैठ के बाद अमृतसर अलर्ट

Edited By swetha,Updated: 22 Apr, 2018 03:34 PM

amritsar alerts after infiltration of suspects from pak

पठानकोट के नरोट जेमल सिंह में पाकिस्तान से हुई कुछ संदिग्धों की घुसपैठ के अंदेशे को लेकर अमृतसर पूरी तरह से अलर्ट पर है। आज ए.डी.सी.पी.-2 लखबीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ जहां फ्लैग मार्च निकाला वहीं राऊंड द क्लॉक नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों...

अमृतसर(संजीव): पठानकोट के नरोट जेमल सिंह में पाकिस्तान से हुई कुछ संदिग्धों की घुसपैठ के अंदेशे को लेकर अमृतसर पूरी तरह से अलर्ट पर है। आज ए.डी.सी.पी.-2 लखबीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ जहां फ्लैग मार्च निकाला वहीं राऊंड द क्लॉक नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए फोर्स का निरीक्षण किया।

जहां उन्होंने नाकों पर तैनात पुलिस बल को दिए गए अति-आधुनिक हथियारों को भी जांचा। इनमें सरकार द्वारा स्पैशल गन मुहैया करवाई गई है, जिसे मारने नहीं बल्कि घायल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शहर के सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में भारी वृद्धि की गई है।

शहर में भी बढ़ाई गई सुरक्षा 
ए.डी.सी.पी. जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि आधुनिक हथियारों से लैस पुलिस की टुकडिय़ों को शहर में स्थित धार्मिक स्थलों के आस-पास व सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा किया गया है, जो शहरवासियों को पूरी तरह से सुरक्षित होने का विश्वास दिला रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल बाजार से होते हुए चौक फव्वारा, जलियांवाला बाग, श्री हरिमंदिर साहिब, अंदरुनी बाजारों से गुरुद्वारा शहीदा साहिब के सभी रास्तों पर पुलिस की टुकडिय़ों को तैनात किया गया है। 

होटलों की हुई जांच
सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित सभी होटालों को जांचा गया और उनके मैनेजरों व प्रबंधकों को ये निर्देश दिए गए कि सभी होटल बिना किसी पहचान पत्र के कमरा नहीं देंगे और ठहरने वाले सभी व्यक्तियों के बारे में संबंधित थाने को जानकारी मुहैया करवाएंगे। थाना सिविल लाइन के इंचार्ज इंस्पैक्टर शिव दर्शन सिंह की अध्यक्षता में हुई जांच में होटलों के एंट्री रजिस्टरों के साथ-साथ सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी चैक किया गया। 

अफवाहों पर भरोसा न करें शहरवासी
पुलिस कमिश्नर एस.एस. श्रीवास्तव ने खास तौर पर शहरवासियों को अपील करते हुए कहा कि जिले की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसलिए कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!