प्राइवेटाइज होने से अमृतसर एयरपोर्ट को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं: मलिक

Edited By Vaneet,Updated: 04 Sep, 2020 10:29 AM

amritsar airport will get world class facilities due to privatization

केंद्र सरकार की तरफ से अमृतसर का श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अब प्राइवेटाइज होने जा रहा है। ...

अमृतसर(कमल): केंद्र सरकार की तरफ से अमृतसर का श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अब प्राइवेटाइज होने जा रहा है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी राज्यसभा सांसद ने पूर्व भाजपा पंजाब अध्यक्ष श्वेत मलिक की मांग पर लिया। इस पर श्वेत मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का धन्यवाद किया मलिक ने बताया कि सांसद बनने के बाद एयरपोर्ट का सुधार उनके अहम लक्ष्यों में से एक रहा है और इसके विकास के लिए वह नियमित रूप से संसद में आवाज उठाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के विकास को देख अमृतसर एयरपोर्ट को प्राइवेट करने की मांग उन्होंने उठाई थी, जो अब पूरी होने जा रही है। 

मलिक ने कहा कि प्राइवेट एयरपोर्ट बनने के बाद प्राइवेट ऑप्रेटर विकास के लिए भारी धनराशि लगाएगा। अमृतसर एयरपोर्ट में भी विश्व स्तरीय सुविधाएं व सुंदरता में बढ़ौतरी होगी। इसके अलावा विमानों की संख्या बढ़ेगी।  उन्होंने बताया कि कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट को काफी नुक्सान पहुंचाया। लाभ में चल रही फ्लाइट्स को बंद कर दिया, जिससे एयरपोर्ट 80 करोड़ के नुक्सान में चला गया, जिसके कारण यह बंद होने की कगार पर आ गया था। उन्होंने यह प्रश्न संसद में उठाया। उसके बाद एयरपोर्ट पर 500 करोड़ का विकास हुआ। उन्होंने कहा कि यात्रियों की आवाजाही 2016 में 12 लाख प्रति वर्ष थी, जो अब दोगुनी होकर 23 लाख के पार जा चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय कार्गो 2016 में सिर्फ 455 मीट्रिक टन था, जो अब दस गुणा बढ़कर 5,000 मीट्रिक टन पहुंच गया है। इसके अलावा जहाज खड़े करने के लिए 14 एप्रन की व्यवस्था थी, जिनमें 10 एप्रन और बढ़ा दिए गए हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!