मातृ वंदना योजना के तहत 11992 गर्भवती महिलाओं को मिला लाभ

Edited By Vaneet,Updated: 23 Jul, 2019 07:03 PM

11 992 pregnant women get benefits under mother vandana scheme

केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जनवरी 2017 से अब तक इस योजना के तहत जिले...

अमृतसर: केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जनवरी 2017 से अब तक इस योजना के तहत जिले की 11992 महिलाओं ने पंजीकरण कराकर चार करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक का वित्तीय लाभ अर्जित किया है। जिला उपायुक्त शिवदुलार सिंह ने मंगलवार को बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान मातृ वंदना योजना के तहत, लाभार्थी महिलाओं को तीन किस्तों में 5000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलती है ताकि उन्हें अच्छा भोजन मिल सके। यह मातृ और बच्चे के स्वास्थ्य दोनों को स्वस्थ और सुपोषित रखने में मदद करता है। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी हरदीप कौर ने बताया कि इस योजना के तहत, पहली किस्त के रूप में 1000 रुपए गर्भावस्था के 150 दिनों के भीतर निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से सीडीपीए कार्यालय में उपलब्ध हैं। तब गर्भवती महिला को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कम-से-कम एक प्रसवोत्तर जांच पूरी करने पर और गर्भावस्था के 180 दिन बाद दूसरी किस्त 2000 रुपये दी जाती है। तीसरी किस्त में, बच्चे के जन्म पंजीकरण के समय और टीकाकरण के पहले चरण के पूरा होने के बाद 2000 रुपए दिए जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि जनवरी 2017 से अब तक लागू की गई इस योजना के तहत जिले की 11992 महिलाओं ने पंजीकरण कराकर चार करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक का वित्तीय लाभ अर्जित किया है। उसने कहा कि यह वित्तीय सहायता गर्भवती महिलाओं को केवल पहले बच्चे के लिए दी जाती है और सरकार या अर्धसैनिक एजेंसियों को छोड़कर कोई भी महिला योजना का लाभ उठा सकती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!