जेल में ईंटों के बैड पर गुजारी नरेश यादव ने रात,24 घंटे पुलिस रख रही नजर

Edited By Updated: 29 Jul, 2016 11:45 AM

punjab court rejects bail plea of delhi aap mla naresh yadav

कुरान शरीफ बेअदबी मामले में जेल भेजे गए आप विधायक नरेश यादव को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच रखा गया है। हालांकि नरेश यादव के रहने

संगरूरः कुरान शरीफ बेअदबी मामले में जेल भेजे गए आप विधायक नरेश यादव को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच रखा गया है। हालांकि नरेश यादव के रहने और खाने का प्रबंध आम कैदियों की तरह हैं परंतु मामला संवेदनशील होने के कारण अलग वार्ड में रखे नरेश यादव पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

ऐसे  मामले में पहले से जेल में बंद मुख्य तीनों आरोपी विजय कुमार, नंद किशोर और गौरव को नरेश यादव को जेल लाने से पहले ही नाभा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। बुधवार रात यादव ने ईंटों के बैड पर ही सो कर गुजारी। 

बता दें कि दो दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने बुधवार को नरेश यादव को मालेरकोटला कोर्ट में पेश किया था। जहां पुलिस ने नरेश यादव का तीन दिन का और रिमांड मांगा था परंतु कोर्ट ने पुलिस की अपील को रद्द कर नरेश यादव को 1 अगस्त तक न्‍यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए थे। इसकेे बाद पुलिस मैडीकल करवाने के बाद यादव को संगरूर जेल में छोड़ गई थी। 

जेल सुपरिटेंडेंट हरदीप सिंह भट्टी का कहना है कि मामला धर्म से जुड़ा होने के कारण काफी संवेदनशील है। ऐसे में जेल में किसी झगड़े या अप्रिय घटना को देखते हुए नरेश यादव को अलग वार्ड में रखा गया है। उस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

क्या है मामला

24 जून की देर रात खन्ना रोड पर स्थित कब्रिस्तान के पास गाड़ी में सवार लोग कुरान शरीफ के पन्नों को फैंकते हुए चले गए थे। इससे गुस्साए लोगों ने बस स्टैंड में खड़ी दो बसों को आग के हवाले कर दिया था। अकाली विधायक फरजाना आलम के घर हमलाकर दिया था। सुरक्षा कर्मियों के कमरे जला दिए थे। पुलिस ने तीन मामले दर्ज किए थे।

वहीं मामले में मास्टरमाइंड करोड़ पति विजय कुमार समेत नंद किशोर उर्फ गोल्डी और उसके बेटे गौरव को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद विजय कुमार ने आप विधायक नरेश यादव का नाम लिया था। इस पर पुलिस ने दिल्ली से 24 जुलाई को नरेश यादव को गिरफ्तार कर 25 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था जहां उसे 26 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!