पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का कत्ल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jan, 2018 08:50 AM

wife murdered husband with lover

गांव काहनगढ़ भूतना निवासी तरसेम सिंह (42) पुत्र सुरजीत सिंह के डेढ़ महीने पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए सदर पुलिस प्रमुख हरमनप्रीत सिंह चीमा ने पुलिस पार्टी समेत वीरवार शाम तरसेम सिंह की पत्नी राजकौर व उसके प्रेमी सुखचैन सिंह...

समाना  (शशिपाल/ अशोक): गांव काहनगढ़ भूतना निवासी तरसेम सिंह (42) पुत्र सुरजीत सिंह के डेढ़ महीने पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए सदर पुलिस प्रमुख हरमनप्रीत सिंह चीमा ने पुलिस पार्टी समेत वीरवार शाम तरसेम सिंह की पत्नी राजकौर व उसके प्रेमी सुखचैन सिंह उर्फ चैनी पुत्र हाकम सिंह निवासी गांव दफ्तरीवाला को हिरासत में ले लिया। इस मामले में इनकी सहयोगी घूहड़ गांव निवासी परमजीत कौर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। 


सदर थाना में आयोजित प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान सदर पुलिस प्रमुख इंस्पैक्टर हरमनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि समाना में बिजली मैकेनिक के तौर पर कार्यरत काहनगढ़ भूतना गांव निवासी तरसेम सिंह की पत्नी राजकौर के दफ्तरीवाला गांव निवासी सुखचैन सिंह चैनी (20) के साथ नाजायज संबंध बन गए। इसके बाद वह तरसेम के घर आने-जाने लग गया। तरसेम सिंह व उसका परिवार सुखचैन के उनके घर आने-जाने कारण काफी परेशान थे व उसे मना करते थे। अपने संबंधों में रोड़ा समझते हुए सुखचैन सिंह ने तरसेम को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इस साजिश में उसने सुखचैन की अन्य प्रेमिका गांव धूहड़ निवासी परमजीत कौर को भी साथ मिला लिया व उससे तरसेम को फोन करके बुला कर 23 नवम्बर की रात में गांव कलवाणु के नजदीक भाखड़ा नहर पर मार कर फैंक दिया। 

 

पुलिस व परिजन उसको लापता समझ कर तलाश करते रहे और तरसेम सिंह का शव भी अभी तक नहीं मिल सका। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तरसेम सिंह के मोबाइल पर आए फोन काल व उसके भाई सुखवीर सिंह निवासी गांव काहनगढ़ भूतना द्वारा किए गए खुलासों से जांच के उपरांत मामला दर्ज करके फरार होने की कोशिश करते हुए सुखचैन सिंह व राजकौर को वीरवार सायं भवानीगढ़ चौक से काबू कर लिया गया व हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड व वारदात के समय प्रयोग में लाया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया। 

 

पहले भी एक नाबालिगा का कत्ल कर चुका है सुखचैन सिंह
पुलिस अधिकारी हरमनप्रीत सिंह चीमा ने बताया कि सुखचैन सिंह पहले भी भवानीगढ़ नजदीक गांव वखौपीर निवासी 16 वर्षीय नाबालिगा का कत्ल करके भाखड़ा नहर में फैंक चुका है, जिसे उसने स्वीकार किया है। इस संबंध में थाना भवानीगढ़ में धारा 302, 376, 363, 366 आई.पी.सी. के तहत सुखचैन सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!