अमृतसर में किसकी पसंद का होगा मेयर,कैप्टन-सिद्धू फिर आमने-सामने

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Dec, 2017 09:31 AM

who will be the mayor in  amritsar

स्थानीय निगम चुनावों को लेकर अभी तक कांग्रेस पार्टी मेयर पद के लिए किसी के नाम का भी खुलासा नहीं कर पाई है,

अमृतसर (महेन्द्र): स्थानीय निगम चुनावों को लेकर अभी तक कांग्रेस पार्टी मेयर पद के लिए किसी के नाम का भी खुलासा नहीं कर पाई है, लेकिन सूत्रों की मानें, तो मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मेयर पद के लिए अपने मनपसंद को मेयर बनाने का आश्वासन दे चुके हैं, जबकि यह स्थानीय निकाय विभाग नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जुड़ा होने के कारण सिद्धू मेयर पद पर अपने किसी मनपसंद मेयर को ही देखना चाहते 

 

यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस अभी तक स्थानीय निगम में मेयर पद के लिए कोई अंतिम फैसला नहीं कर पा रही है, जबकि आम लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि निगम वार्ड नंबर-16 से इस बार भी चुनाव जीतने वाले तथा दूसरी बार पार्षद बने राज कंवल प्रीत सिंह उर्फ लक्की मेयर पद के लिए सबसे ज्यादा डिजर्व करते हैं, जो पूर्व गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान अकेले ही बड़े बड़े मुद्दों पर सदन में आवाज बुलंद करते रहे हैं, इसलिए लिए अगर स्थानीय निगम के मेयर पद के लिए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तथा सिद्धू के बीच अंदरखाते चल रही कशमकश ज्यों की त्यों ही चलती रही है तो ऐसी स्थिति में शहरवासियों की सोच के अनुरूप वार्ड नंंबर-16 से विजयी रहे पार्षद राज कंवल प्रीत सिंह उर्फ लक्की भी मेयर पद के लिए एक लक्की उम्मीदवार हो सकते हैं।  


बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने का कैप्टन ने रिंटू को दिया था संकेत 
पार्टी सूत्रों के अनुसार वर्ष 2012 के विधान सभा चुनावों में हलका नॉर्थ से भाजपा उम्मीदवार अनिल जोशी से चुनाव में शिकस्त खाने के पश्चात हालांकि इस बार हुए विधान सभा चुनाव में कर्मजीत सिंह भी सशक्त दावेदार बनते थे, लेकिन भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा हलका पूर्वी से चुनाव लडऩा चाहते थे, जहां से सुनील दत्ती तैयारी किए हुए थे। आखिर सिद्धू द्वारा हलका पूर्वी से चुनाव लडऩे के फैसले के पश्चात सुनील दत्ती को हलका नॉर्थ से टिकट अलाट करके रिंटू की दावेदारी पर एक तरह से पानी फिर गया था, तभी से ही रिंटू अंदर ही अंदर निराश चलते हुए चुप्पी धारण किए हुए थे, जिन्हें कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने खुद निगम चुनाव लड़वाने के साथ साथ उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात कही थी। वार्ड नंबर-12 से अपने विरोधी भाजपा उम्मीदवार गुरजंट सिंह को 4779 मतों से पराजय देने के पश्चात से ही मेयर पद के लिए शहर में हर तरफ रिंटू का नाम सामने आ रहा है।  


पहले नंबर पर रिंटू, दूसरे पर दमन तथा लक्की अपने लक पर निर्भर
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा जहां कर्मजीत सिंह रिंटू की पीठ थपथपाए जाने की बात सामने आ रही है, वहीं मेयर पद पर स्थानीय निकाय मंत्री सिद्धू अपने किसी खास-म-खास पार्षद को ही देखना चाहतें हैं, इसलिए पार्षदों में से सिद्धू के सबसे खासम-खास कोई पार्षद हैं, तो वह हैं वार्ड नंबर 26 से विजयी रहे पार्षद दमनजीत सिंह जिन्होंने अपने विरोधी भाजपा उम्मीदवार गगन बाली को 2289 मतों से हराया था। 
जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा अगर कशमकश चल सकती है, तो कर्मजीत सिंह रिंटू और दमनजीत सिंह दोनों के बीच ही चल सकती है, इसलिए यह कशमकश अगर यथावत् जारी रही, तो मेयर पद के लिए किसी तीसरे का लक्की ड्रा भी निकल सकता है जिसके लिए वार्ड नंबर 16 से भाजपा उम्मीदवार रामपाल शर्मा को 3399 मतों से शिकस्त देने वाले कांग्रेसी पार्षद राज कंवल प्रीत सिंह उर्फ लक्की ही सबसे प्रबल हो सकते हैं, लेकिन बावजूद इसके हमें अभी कांग्रेस पार्टी द्वारा लिए जाने वाले अंतिम फैसले का इंतजार करना होगा, क्योंकि राजनीति में किसी भी पल किसी भी राजनीतिक दल द्वारा आश्चर्यजनक फैसला लेना आम बात हो चुकी है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!