आज जारी होंगे 'शहरी आवास योजना' के फार्म, ऐसे करें आवेदन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Sep, 2017 02:10 PM

urban housing scheme forms will be released today

कैप्टन सरकार द्वारा शहरी आवास योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गाया है।

पटियालाःकैप्टन सरकार द्वारा शहरी आवास योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गाया है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने एक सितंबर को आवास योजना के तहत मकान लेने के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिया है। पंजाब सरकार अर्बन प्लानिंग एंड डवलैपमैंट अथॉर्रिटी के जरिए यह फार्म नगर निगमों और नगर कौंसिलों को भेजेगी। आवेदनकर्ता वहीं से यह फार्म हासिल कर सकते हैं। 

नगर निगम और नगर कौंसिल यह फार्म अर्बन प्लानिंग एंड डवलैपमैंट अथॉर्रिटी के पास भेजेंगे तथा इसकी वौरिफिकेशन डिप्टी कमीशनर द्वारा की जाएगी। कमेटी द्वारा की गई अप्रूवलता के बाद ही आवेदनकर्ता को इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। आवेदनकर्ता को आवेदनक फार्म के साथ ही अपनी सालाना आय के संबंध में घोषणा पत्र देना होगा।

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस पूरी योजना पर नजर रखने के लिए  सात सदस्यीय सैक्सनिंग एंड मानिटरिंग कमेटी बनाई है। इस कमेटी में एडिशनल चीफ सक्रेटरी हाउसिंग एंड अर्बन डिपार्टमैंट, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी लोकल बॉडी, प्रिंसीपल सेक्रेटरी फाइनांस,सेक्रेटरी  रेवेन्यू,सेक्रेटरी  इनवायरनमैंट तथा सी.ए. पुडा सदस्य होंगे।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!