फर्जी वोटें डालने की कोशिश पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Edited By Updated: 05 Feb, 2017 02:06 AM

try putting on fraudulent votes commotion  the police baton

शनिवार को शहर के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गर्ल्स के गेट पर उस वक्त भारी हंगामा हो

मौड़ मंडी(प्रवीन/वनीत): शनिवार को शहर के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गर्ल्स के गेट पर उस वक्त भारी हंगामा हो गया जब अकाली दल के एक पार्षद संदीप कुमार गब्बर और कांग्रेस पार्टी के वर्कर अमृतपाल कद्दू बीच फर्जी वोटें भुगताने के मामले को  लेकर झड़प हो गई। इस उपरांत कांग्रेसी पार्टी के वर्कर गल्र्ज स्कूल के गेट पर एकत्र होकर संदीप कुमार गब्बर को स्कूल से बाहर निकालने की मांग करने लगे परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग न मिलता देख लोगों का गुस्सा भड़क गया और भारी गिनती में एकत्र हुए कांग्रेसी और आप पार्टी के वर्करों ने पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन पर धक्केशाही का आरोप लगाते नारेबाजी की। 

जब उक्त बात का आप वर्करों को पता चला तो भारी गिनती में आप वर्करों स्कूल समक्ष एकत्र हो गए और पुलिस प्रशान ने आप प्रत्याशी जगदेव सिंह कमालू के पुत्र अवतार सिंह को स्कूल अंदर न जाने दिया तो लोगों का गुस्सा ओर भी भड़क गया। इस मौके कई व्यक्ति गेट फादकर स्कूल के अंदर गए जो फर्जी वोटें पडऩे को रोका जा सके। 

हंगामा बढ़ता देख एस.डी.एम. लातीफ अहिमद और डी.एम.सी. दविंद्र सिंह गिल सुरक्षा बलों सहित मौके पर पहुंचे परन्तु स्थिती कंट्रोल से बाहर हो गई तो एस.एस.पी. स्वपन शर्मा मौके पर भारी सुरक्षा फोर्स लेकर पहुंचे और भीड़ को खदेडऩे के लिए हलका लाठीचार्ज भी करवाया। इस मौके 2-3 व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

इस मौके एक बार भले पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जगदेव सिंह कमालू के पुत्र और पोङ्क्षलग ऐजंटों को डरा धमकाकर मामला ठंडा करने की कोशिश की परन्तु जब वह अपनी बात पर अड़े रहे तो पुलिस प्रशासन को लिखती कार्रवाई करनी पड़ी। 

इस मौके आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जगदेव सिंह कामलू के पुत्र अवतार सिंह कमालू ने पुलिस प्रशासन के पास ब्यान दर्ज करवाए है कि संदीप कुमार गब्बर अकाली पार्षद कुछ व्यक्तियों को साथ लेकर फर्जी वोटें डालना चाहता था जिसका कुछ कर्मचारियों द्वारा साथ दिया जा रहा था जिस कारण समर्थक उसका विरोध कर रहे थे। कांग्रेस के समर्थक अमृतपाल सिंह कद्दू आदि ने पुलिस के पास ब्यान दर्ज करवाए है कि अकाली दल का पार्षद संदीप कुमार गब्बर अपने समर्थकों के साथ फर्जी वोटें डालना चाहता था, विरोध करने पर उसके उसकी मारपीट की । 

इस मौके कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरमंदर सिंह जस्सी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि एक अकाली पार्षद फर्जी वोटें भुगतानी चाहता था और उसने वर्करों से लड़ाई झगड़ा किया जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के लिए कह दिया गया है। इस संबंधी जब अकाली पार्षद संदीप कुमार गब्बर से बातचीत करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। 

इस संबंधी एस.एच.ओ. मौड़ ने शिव कुमार ने बताया कि मामले संबंधी दो व्यक्तियों के ब्यान दर्ज किए गए है और आरोपी खिलाफ बनती कार्रवाई की जा रही है। इस संबंधी एस.एस.पी. स्वपन शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि जो भी हंगामा हुआ है उस संबंधी ब्यानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!