धुंध के कारण बढ़ी परेशानी, कम हुई विजिबिलटी से ट्रेनें चल रही लेट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Nov, 2017 01:45 PM

trains late due to fog

आसमान से गिर रही धुंध धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जिसके चलते रेल पटरियों पर विजिबिलटी कम होने से शुक्रवार को भी कई ट्रेनें बहुत देरी से चली हैं। रात के समय स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे परेशान यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे प्रशासन लोगों को...

लुधियाना(विपन): आसमान से गिर रही धुंध धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जिसके चलते रेल पटरियों पर विजिबिलटी कम होने से शुक्रवार को भी कई ट्रेनें बहुत देरी से चली हैं। रात के समय स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे परेशान यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे प्रशासन लोगों को ठंड से बचाने के लिए रेलवे परिसर में खुले स्थानों पर शैड बनवाए व रात के समय लोगों को ठंड से बचाने के लिए अंगीठी, अलाव जैसी कोई सुविधा प्रदान करें। 

शुक्रवार को देरी से चलने वाली डाऊन-अप साइड की ट्रेनें
- ट्रेन नं.12459 नई दिल्ली-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रैस 5 घंटे 4 मिनट।
- ट्रेन नं. 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रैस 4 घंटे 56 मिनट।
- ट्रेन नं.15209 जनसेवा एक्सप्रैस 6 घंटे 13 मिनट।
-ट्रेन नं. 15211 जननायक एक्सप्रैस 6 घंटे 13 मिनट।
- ट्रेन नं. 12203 गरीबरथ 14 घंटे 47 मिनट।
- ट्रेन नं. 12925 पश्चिम एक्सप्रैस 3 घंटे 2 मिनट।
- ट्रेन नं. 12445 उत्तस संपर्क क्रांति 4 घंटे 34 मिनट।
- ट्रेन नं. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रैस 8 घंटे 20 मिनट।
- ट्रेन नं. 14033 दिल्ली-कटड़ा, जम्मू मेल 1 घंटे 20 मिनट।
- ट्रेन नं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल 4 घंटे 08 मिनट।
- ट्रेन नं. 12715 सचखंड एक्सप्रैस 2 घंटे 57 मिनट।
- ट्रेन नं. 12919 मालवा एक्सप्रैस 8 घंटे 26 मिनट।
- ट्रेन नं. 12903 गोल्डन टैंपल मेल3 घंटे 21 मिनट।
- ट्रेन नं. 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस 3 घंटे 48 मिनट।
- ट्रेन नं. 11057 अमृतसर एक्सप्रैस 6 घंटे 40 मिनट।
- ट्रेन नं. 12497 शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस 2 घंटे 44 मिनट।
- ट्रेन नं.12237 बेगमपुरा एक्सप्रैस 6 घंटे 05 मिनट।
- ट्रेन नं. 11077 जेहलम एक्सप्रैस 3 घंटे 33 मिनट।
- ट्रेन नं. 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रैस 4 घंटे 49 मिनट।
- ट्रेन नं. 14673 शहीद एक्सप्रैस 17 घंटे 13 मिनट।
- ट्रेन नं. 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रैस 8 घंटे 20 मिनट।
- ट्रेन नं. 12471 स्वराज एक्सप्रैस 9 घंटे 35 मिनट।
- ट्रेन नं. 14011 दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रैस 1 घंटे 47 मिनट।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!