उत्तर रेलवे ने जनसेवा, शहीद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को 16 फरवरी तक किया रद्द

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Nov, 2017 03:36 PM

train cancelled

उत्तर रेलवे ने आने वाले दिनों में धुंध के मौसम को ध्यान में रखते हुए  जनसेवा, शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को 16 फरवरी तक रद्द कर दिया है। जबकि हावड़ा मेल हावड़ा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को सप्ताह में 1 दिन के लिए रद्द किया गया है।

जालंधर(गुलशन): उत्तर रेलवे ने आने वाले दिनों में धुंध के मौसम को ध्यान में रखते हुए  जनसेवा, शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को 16 फरवरी तक रद्द कर दिया है। जबकि हावड़ा मेल हावड़ा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को सप्ताह में 1 दिन के लिए रद्द किया गया है।  रद्द की गई ट्रेनों में ज्यादातर लंबे रूट की ट्रेनें शामिल है, जो कि यूपी बिहार की ओर जाती है। ट्रेनों के रद्द होने से इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

 

यह ट्रेनें अढ़ाई महीने तक रहेंगी रद्द 
 

  ट्रेन संख्या         रद्द रहने की अवधि 
15209 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस     1 दिसम्बर से 13 फरवरी 
15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रैस     2 दिसम्बर से 14 फरवरी 
14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रैस     2 दिसम्बर से 13 फरवरी 
14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रैस       2 दिसम्बर से 13 फरवरी

 

         

 यह ट्रेनें 1 दिसंबर से 16 फरवरी तक सप्ताह में 1 दिन रद्द रहेगी

15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रैस   1 दिसम्बर से 16 फरवरी 
15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रैस   1 दिसम्बर से 16 फरवरी
13005 हावड़ा-अमृतसर मेल          1 दिसम्बर से 16 फरवरी
13006 अमृतसर-हावड़ा मेल        1 दिसम्बर से 16 फरवरी 
13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रैस     1 दिसम्बर से 16 फरवरी 
14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रैस     1 दिसम्बर से 16 फरवरी 
14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रैस   1 दिसम्बर से 16 फरवरी 
12321 हावड़ा- जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस    1 दिसंबर से 16 फरवरी तक हर मंगलवार
 12332 जम्मूतवी- हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस    1 दिसंबर से 16 फरवरी तक हर वीरवार
     

                 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!