भड़के  परिजनों और रिश्तेदारों ने लगाया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम

Edited By Updated: 16 Jan, 2017 10:09 AM

trafficon national highway

यहां हुस्नर रोड पर सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत के मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार न करने के रोष स्वरूप रविवार को मृतकों के परिजनों ....

गिद्दड़बाहा (संध्या, स.ह.): यहां हुस्नर रोड पर सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत के मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार न करने के रोष स्वरूप रविवार को मृतकों के परिजनों व रिश्तेदारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-15 पर जाम लगा दिया। भड़के परिजन व रिश्तेदार पुलिस प्रशासन पर ढीली कार्रवाई का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हादसे के बाद कार चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस को कार में आधार कार्ड भी मिला है मगर इसके बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरविंद्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश की मगर प्रदर्शनकारी आरोपी की गिरफ्तारी तक जाम न हटाने की मांग पर अड़े रहे।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-15 पर शुक्रवार की रात सड़क हादसे में एक कार चालक मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग गया था। इस हादसे में गिद्दड़बाहा निवासी संदीप पुत्र राजू, सोनू पुत्र ज्ञान, मुकेश पुत्र राजू की मौत हो गई थी। जबकि कमलेश पुत्र बाबू लाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। ये सभी किसी हलवाई के यहां काम करते थे। रोष प्रदर्शन कर रहे राजू उर्फ पुतान, ज्ञान चंद व राजू ने बताया कि उनके पुत्र संदीप, मुकेश व सोनू की तो उक्त हुई दुर्घटना में मौत हो गई परंतु बाबू लाल का पुत्र कमलेश की गंभीर हालत है। पुलिस को मौके पर स्विफ्ट कार में से लखविंद्र सिंह का जब आधार कार्ड मिल गया था तो अभी तक पुलिस कार चालकों को गिरफ्तार करने में देरी क्यों कर रही है। उन्होंने मृतक बच्चों के शव भी अस्पताल में से नहीं उठवाए।

धरने के दौरान लोग हुए परेशान 
नैशनल हाईवे नंबर 15 को जब धरना लगाकर बंद कर दिया गया तो आवाजाही ठप्प होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को करीब 2-2 किलोमीटर का अन्य रास्ता अपनाने पड़ा। ट्रक चालकों को मलोट से भटिंडा की ओर जाने व भटिंडा वालों को मलोट-अबोहर-गंगानगर जाने के लिए करीब 3 घंटे तक नैशनल हाईवे पर खड़े रहना पडा। इस दौरान राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइने लग गईं।

‘आप’ व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने सेंकी सियासी रोटियां
नैशनल हाईवे नंबर 15 पर जब लोग धरना लगाकर रोष प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे थे तो ‘आप’ के उम्मीदवार जगदीप संधू फत्तनवाला भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गया व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने लग पड़ा व धरने की कवरेज कर रहे पत्रकार से भी बदसलूकी की। वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंद्र सिंह राजा वङ्क्षडग़ ने धरने वाली जगह पर पहुंच कर जहां मृतक परिवारों के साथ हमदर्दी व्यक्त की, वहीं उन्होंने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से कार चालकों को पकडऩे की भी मांग की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!