ये हैं दिल्ली के नो टालरेंस जोन, अवैध पार्किंग पर होगा भारी जुर्माना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Sep, 2017 07:14 PM

these are delhi no tellance zone illegal parking will be heavy fines

दिल्ली में अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त अभियान शुरु करते हुए दिल्ली ट्रैफिक ....

नई दिल्ली: दिल्ली में अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त अभियान शुरु करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को नो टालरेंस जोन घोषित कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त आयुक्त गरिमा भटनागर की ओर से आज जारी आदेश में कहा गया है कि नो टालरेंस जोन में अवैध पार्किंग के खिलाफ दिल्ली नगर निगम और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई 25 अक्टूबर से शुरु कर दी जाएगी। यह कार्रवाई दिल्ली नगर निगम कानून 1957 और मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत की जाएगी। अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों के मालिकों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।  

 

नए आदेश के तहत कार डीलरों, शो रूम, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, मॉल और दुकान मालिकों को सलाह दी गई है कि वे वाहन सड़कों की बजाए अपने परिसरों में खड़ा करें। निजी वाहन मालिकों से भी कहा गया है कि वे नो टालरेंस जोन में अपने वाहन कतयी पार्क न करें।   

 

इन क्षेत्रों में नहीं कर सकेंगे पार्किंग: 
-अरबिंदों मार्ग पर अरबिंदों चौक से अंधेरिया मोड़ तक
-मथुरा रोड पर नीला गुबंद से लेकर बदरपुर फ्लाइओवर तक 
-चिराग दिल्ली क्रॉसिंग से सावित्री फ्लाइओवर तक 
-महरौली बदरपुर रोड पर टी प्वाइंट अणुव्रत मार्ग से लेकर टी प्वाइंट मथुरा रोड तक 
-एमबी रोड से इग्नू चौक तक
-सरिता विहार रेड लाइट से कालिंदी कुंज फ्लाईओवर तक
-महरौली गुडग़ांव रोड पर सीडीआर चौक से लेकर डेरा मोड़ के पेट्रोल पंप तक
-मोती बाग में मोती बाग रेलवे स्टेशन से आरटीआर फ्लाइओवर तक
-धौला कुंआ में धौला कुंआ फ्लाइओवर से संजय टी प्वाइंट तक
-सरदार पटेल मार्ग पर 11 मूर्ति से धौला कुआं तक 
-कमाल अतातुर्क मार्ग पर भिंडर प्वाइंट से सम्राट होटल तक
-पहाड़ गंज फ्लाइओवर से झंडेवाला तक
-न्यू रोहतक रोड पर ईदगाह से लेकर कमल टी प्वांइट तक
-पटेल रोड पर पूसा से मोती नगर चौक तक 
-नजफगढ़ रोड पर जखीरा मोती नगर चौक से नजफगढ़ के पास द्वारका मोड़ तक वाहन पार्क नहीं किए जा सकेंगे।  

 

इसके अलावा न्यू रोहतक रोड पर रामपुरा से मुंडका तक, पंखा रोड पर उत्तम नगर से सागर पुर तक, बाहरी रिंग रोड पर हनुमान सेतु से चंदगी राम अखाड़ा तक और भल्सवा रोड़ से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर तक, रोड न 43 पर ब्रिटानिया चौक से लेकर अनुकंप चौक तक, रिंग रोड पर विजय नगर से लेकर बुराड़ी चौक तक, जीटी करनाल रोड पर पल्ला रेड लाइट चौक से लेकर सिंधु बार्डर चौक तक, शहीद जगत नारायण मार्ग पर नेताजी सुभाष प्लेस से लेकर मधुबन चौक तक, डाक्टर मैकडावर मार्ग पर हैदरपुर से सेक्टर 18 रोहिणी टी प्वाइंट तक, महाराजा अग्रसेन मार्ग से शालीमार बाग के बीच एमसीडी स्कूल चौक से लेकर शालीमार बाग पुलिस थाने तक, विकास मार्ग पर आईटीओ चुंगी से कड़कड़ी मोड़ तक, जीटी रोड पर यमुना फ्लाइओवर कश्मीरी गेट से अप्सरा सिनेमा तक, सीलमपुर टी प्वाइंट से गोकुलपुरी टी प्वाइंट तक तथा पुश्ता रोड पर नोएडा लिंक रोड एक्सटेंशन पर भी गाड़यिां खड़ी नहीं की जा सकेंगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह आदेश खासतौर से त्यौहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि भीड़-भाड़ से बचाव के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रखी जा सके।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!