वाहनों की तेज रफ्तार से लोगों में खौफ

Edited By Updated: 28 Apr, 2017 02:47 PM

there is a fear of people at the speed of the vehicles

नजदीकी गांव कोकरी कलां से निकलते जगराओं-कोट ईसे खां मुख्य रोड पर घटित होते आए दिन हादसों के कारण गांववासियों में सहम का माहौल है।

मोगा (पवन ग्रोवर): नजदीकी गांव कोकरी कलां से निकलते जगराओं-कोट ईसे खां मुख्य रोड पर घटित होते आए दिन हादसों के कारण गांववासियों में सहम का माहौल है। इस रोड पर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण यहां से ट्रक, ट्राले, कारें आदि वाहन चालक 60-70 की स्पीड से गुजरते हैं, जिसके कारण इस सड़क पर घटित हो रहे हादसों में बढ़ौतरी हो रही है। इसके अतिरिक्त स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। 

तेज रफ्तार कार ने लिया था मोटरसाइकिल सवारों को चपेट में
गौरतलब है कि इस सड़क पर कुछ दिन पहले जलालाबाद साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने 2 मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गांव कोकरी हेरां के सरपंच बलदेव सिंह तथा एक पुलिस मुलाजिम अशोक कुमार की गाडिय़ां भी इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर व कोई रास्ता दर्शाता बोर्ड न होने के कारण भिड़ गई थीं। इसके अलावा 25 अप्रैल को इस सड़क पर एक ट्रक ड्राइवर ने 2 मोटरसाइकिल सवारों को सामने से टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। 

स्पीड ब्रेकर बना कर मार्ग पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाने की मांग की
सरपंच गुरदीप सिंह, पंचायत सदस्य परमजीत सिंह लाली, जरनैल सिंह बिल्ला आदि गांववासियों ने डिप्टी कमिश्नर से मांग की कि इस सड़क पर जल्द स्पीड ब्रेकर बना कर स्पीड लिमिट के बोर्ड भी लगाए जाएं, ताकि वाहन चालक गांव से कम स्पीड में गुजरें। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि गांव के बस अड्डे तथा रास्ते में एक चौक भी बनवाया जाए।

क्या कहना है गांववासियों का
गांव निवासी क्लब अध्यक्ष कर्म सिंह, हरबंस सिंह काका, मलकीत सिंह, रणधीर सिंह आदि ने बताया कि इस सड़क की एक साइड पर सरकारी प्राइमरी स्कूल, 2 प्राइवेट स्कूल तथा दूसरी साइड पर सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल है, जहां बच्चों को इस खूनी सड़क से गुजर कर पहुंचना पड़ता है। जब तक बच्चे सही सलामत घर नहीं पहुंच जाते तब तक बच्चों के अभिभावकों के सिर पर डर की तलवार लटकती रहती है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!