इटली से आया नौजवान पैट्रोल से जला, अस्पताल में मौत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Aug, 2017 09:45 AM

the youth from italy came from petrol  died in hospital

हदियाबाद इलाके में स्थित मोहल्ला डडिया में इटली से आए युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान अमिर मलिक पुत्र बूटा मलिक निवासी गांव समरावां जिला जालंधर हाल निवासी इटली के रूप में हुई है।

फगवाड़ा(जलोटा): हदियाबाद इलाके में स्थित मोहल्ला डडिया में इटली से आए युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान अमिर मलिक पुत्र बूटा मलिक निवासी गांव समरावां जिला जालंधर हाल निवासी इटली के रूप में हुई है। 

प्रकरण को लेकर  अमिर मलिक ने मरने से पहले पुलिस के समक्ष खुलासा किया था कि उसे पैट्रोल छिड़ककर संदीप, संकेत, जस्सी, गुरमिन्द्र सिंह व इनके 2-3 अन्य साथियों ने स्विफ्ट कार में अपहरण करने के बाद जिंदा जलाया है। इससे पहले आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी थी। आरोपी उसे अज्ञात स्थान पर ले गए जहां ले जाकर फिर उसकी जमकर मारपीट की गई।

इसके बाद आरोपी उसे संदीप व संकेत के घर ले गए जहां आरोपियों ने उस पर पैट्रोल फैंक उसे आग लगा दी। उसे बुरी तरह से जली हुई हालत में एक एंबुलैंस में सिविल अस्पताल फगवाड़ा लाया गया जहां सरकारी डाक्टरों ने उसे जालंधर सिविल अस्पताल हेतु रैफर कर दिया।  अमिर मलिक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। 

वहीं दूसरी ओर थाना सतनामपुरा में राजेश कुमार पुत्र मदन लाल निवासी मोहल्ला डडिया हदियाबाद ने पुलिस को दर्ज करवाई गई पुलिस एफ.आई.आर. में खुलासा किया है कि अमिर मलिक सुबह 6 बजे उनके घर में जबरदस्ती दाखिल हुआ जिसके बाद उसने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मलिक उसकी भतीजी दीप्ति को काफी समय से परेशान कर रहा था।  इसे लेकर 7 जुलाई 2017 को गांव समरावां में उसने भरी पंचायत के समक्ष दीप्ति को तंग करने पर अपनी गलती स्वीकार कर सबके समक्ष उससे लिखती माफी मांगी थी।
 
 सुबह वह अचानक उनके घर में जबरदस्ती घुस आया और दीप्ति को अपने साथ जबरदस्ती ले जाने की मांग करने लगा। उसने मौके पर कहा कि यदि उसको रोका गया तो वो अपने पर पैट्रोल डाल खुद को आग लगा लेगा और फिर सबको झूठे पुलिस केस में फंसाएगा। बाद में उसने कथित तौर पर अपने पर पैट्रोल डाल खुद को आग लगा ली। पुलिस ने राजेश कुमार के बयान को आधार बना मृतक अमिर मलिक के खिलाफ धारा 452, 324, 506 आई.पी.सी. के तहत पुलिस केस दर्ज किया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!